जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की यहां लगने जा रही कथा जानिए पूरा शेड्यूल

Rambhadracharya Ji ki Katha: कार्यक्रम संयोजक विवेक तिवारी ने बताया कि पद्म विभूषण से सम्मानित, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की कथा का शुभारंभ 26 अक्टूबर को होगा और यह 30 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान श्री रामभद्राचार्य जी श्रद्धालुओं के मानस में भक्ति की धारा प्रवाहित करेंगे.

जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की यहां लगने जा रही कथा जानिए पूरा शेड्यूल
विशाल तिवारी /सुल्तानपुर: वर्तमान में बहुचर्चित धर्मगुरु बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेन्द्र शास्त्री के गुरु, श्री रामभद्राचार्य जी की कथा सुल्तानपुर में आयोजित होने जा रही है. इसके लिए संयोजक और प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह कथा सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के विजेथुआ महावीरन धाम में होगी, जहां लाखों श्रद्धालु कथा सुनने के लिए एकत्रित होंगे. कार्यक्रम संयोजक विवेक तिवारी ने बताया कि पद्म विभूषण से सम्मानित, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की कथा का शुभारंभ 26 अक्टूबर को होगा और यह 30 अक्टूबर तक चलेगी. इस दौरान श्री रामभद्राचार्य जी श्रद्धालुओं के मानस में भक्ति की धारा प्रवाहित करेंगे. हनुमान जन्मोत्सव पर रहेगा विशेष फोकस कथा समाप्त होने के अगले दिन, 31 अक्टूबर को हनुमान जयंती मनाई जाएगी. इसे भव्य तरीके से मनाने की योजना बनाई जा रही है. इस अवसर पर कई नामचीन कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. संयोजक विवेक तिवारी ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल एक व्यक्ति का नहीं है, बल्कि पूरे समाज का है, और इसे सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की आवश्यकता है. रूट डायवर्जन की योजना कथा सुनने के लिए दूर-दूर से लाखों लोग विजेथुआ महावीरन धाम पहुंचेंगे. भीड़ और ट्रैफिक जाम की समस्या से बचने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ दिनों के लिए रूट डायवर्जन किया जाएगा, ताकि भक्तों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े. Tags: Hindi news, Local18, Sultanpur newsFIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 09:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed