इस स्मार्ट सिटी में बन रहा है कांच का भूल भुलैया यहां बदल जाएगी आपकी तस्वीर
इस स्मार्ट सिटी में बन रहा है कांच का भूल भुलैया यहां बदल जाएगी आपकी तस्वीर
Bhool Bhulaiya: फिरोजाबाद स्मार्ट सिटी में लखनऊ की तरह कांच का भूल भुलैया तैयार किया जा रहा है. यह भूल भुलैया ढाई करोड़ रुपए की लागत से जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा. इसे शहर के अटल पार्क में बनाया जा रहा है, जिसका ढांचा तैयार कर लिया गया है.
फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जा रहा है, जिसके चलते शहर में लोगों के लिए सड़कों से लेकर पार्कों को चमकाया जा रहा है. वहीं, अब शहरवासियों के लिए फिरोजाबाद विकास प्राधिरण द्वारा एक भूल भुलैया का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें लोगों को कांच से तैयार भूल भुलैया देखने को मिलेगा और लोग घूमने का आनंद भी ले सकेंगे.
यूपी में लखनऊ के बाद फिरोजाबाद में दूसरी जगह कांच से तैयार भूल भुलैया देखने को मिलेगा. वहींं, इसे फिरोजाबाद में तैयार होने वाले कांच से बनाया जाएगा, जिसका फ्रेम भी तैयार कर लिया गया है.
अटल पार्क में तैयार होगी कांच की भूल भुलैया
यूपीपीसीएल के इंजीनियर प्रवल प्रताप सिंह ने बताया कि फिरोजाबाद के जैन मंदिर के पास स्थित अटल पार्क में लोगों के घूमने फिरने के लिए कांच से भूल भुलैया तैयार का जाएगी. इसको विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है. इसका ढांचा हम तैयार कर रहे हैं, जो 2 महीने में तैयार हो जाएगा.
100 वर्गफुट में होगा तैयार
उन्होंने कहा कि पार्क के एक कॉर्नर में इसे तैयार किया जाएगा, जो लगभग 100 वर्गफुट में तैयार होगी. यह भूल भुलैया लोगों को लिए एक आकर्षक का केंद्र रहेगी. ढांचे के अंदर प्रवेश करते ही कांच की भूल भुलैया में लोग रास्ता भूल जाएंगे.
शीशे के अंदर बदल जाएगी आकृति
वहीं, अंदर के शीशों से उनके चेहरों की आकृति बदल जाएगी. जहां निकलने का रास्ता नहीं मिलेगा तो समझ आएगा कि वह भूल भुलैया में फंस चुके हैं. भूल भुलैया के अंदर सभी रास्ते और फर्श कांच से बने होंगे. लोग आगे बढ़ेंगे तो उनको शीशे के दरवाजे मिलेंगे और वह इससे काफी रोमांचित भी होंगे.
2.51 करोड़ रुपए किए जाएंगे खर्च
इंजीनियर ने बताया कि जिला अस्पताल के पास स्थित टीबी मैदान में बने पार्क में इस भूल भुलैया का निर्माण किया जा रहा है. जहां ढांचा और अंदर के काम को दो चरणों में पूरा किया जाएगा. वहीं, इसको तैयार करने के लिए लगभग 2.51 करोड़ का खर्च आएगा, जिसमें पहले चरण में यूपीपीसीएल कंपनी द्वारा ईंट सीमेंट का ढांचा तैयार किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण में अन्य कंपनी शीशे का काम करेगी.
Tags: Firozabad News, Local18, Smart City ProjectFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 09:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed