बेरोजगारों के खाते में अचानक आ गए 125 करोड़ मैसेज देखकर सब रह गए सन्‍न

महाराष्‍ट्र के नास‍िक में 12 युवकों के बैंक खाते में अचानक 125 करोड़ रुपये आ गए. यह देखकर बैंक वाले भी हैरान रह गए, क्‍योंक‍ि कभी इनके खाते में लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन हुआ ही नहीं. फ‍िर असल‍ियत पता चली.

बेरोजगारों के खाते में अचानक आ गए 125 करोड़ मैसेज देखकर सब रह गए सन्‍न
महाराष्‍ट्र में चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के नास‍िक शहर में 12 बेरोजगारों के खाते में अचानक 125 करोड़ रुपये आ गए. जब उन्‍हें मैसेज मिला तो वे देखकर सन्‍न रह गए. भागे-भागे बैंक पहुंचे, तो बैंक वालों ने भी साफ-साफ कह द‍िया क‍ि आपके खाते में क‍िसी ने डाले हैं. बैंकवाले भी उनकी प्रोफाइल जानकर हैरान हैं, क्‍योंक‍ि कभी भी इनके खाते में लाख रुपये का ट्रांजेक्‍शन नहीं हुआ, करोड़ तो बहुत दूर की बात है. पुल‍िस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुल‍िस के मुताबिक, इन सभी बेरोजगारों का खाता मालेगांव मर्चेंट बैंक (Nashik Merchant Bank in Malegaon) में है. कभी इनमें हजार रुपये से ज्‍यादा का ट्रांजेक्‍शन नहीं हुआ. लेकिन अचानक इतनी बड़ी रकम खाते में आ गई. यह देखकर युवक बेहद डर गए. यह रकम खाते में किसने डाली, इसके बारे में युवकों को कोई जानकारी नहीं है. लेकिन चुनाव के दौरान हुई इस तरह की घटना ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कुछ युवाओं ने स्थानीय नेता दादा भुसे को इस बारे में बताया. इसके बाद जांच शुरू हुई. क‍िसने क‍िए पैसे ट्रांसफर अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि फर्जी कंपन‍ियों ने लेनदेन क‍िया होगा और इनके खातों में ट्रांसफर हो गए हों. एक ये भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि बैंक की गलती से पैसे ट्रांसफर क‍िए गए हैं. लेकिन बैंक ने इस बारे में साफ कह दिया क‍ि न तो उनकी वजह से न तो सिस्‍टम में क‍िसी गलती की वजह से ऐसा हुआ है. पैसा इन लोगों के खाते में भेजा गया है. 100 से 500 करोड़ का लेनदेन इस घटना से नासिक के मालेगांव में सनसनी फैल गई है. जांच में पता चला क‍ि पिछले 15-20 दिनों में बैंक की इस शाखा में इन 12 खातों में 100 से 500 करोड़ का लेनदेन हुआ है. शेल कंपनियां बनाकर इन युवाओं के नाम पर 10 करोड़ और 15 करोड़ की रकम जमा की गई है. कुछ दिन पहले सिराज अहमद नामक व्यक्ति ने मालेगांव बाजार समिति में नौकरी दिलाने का लालच देकर इन युवकों से आधार कार्ड, पैन कार्ड, हस्ताक्षर ले लिया था. अब इसका खुलासा हुआ है. Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, Khabre jara hatke, Shocking newsFIRST PUBLISHED : November 7, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed