मंकीपॉक्स: स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा कंबल और कॉफी मशीन में लंबे समय तक रह सकता है वायरस

Monkeypox, Coronavirus, CDC Report: मंकपॉक्स और दूसरी बीमारियों को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है. इस बीच मंकीपॉक्स को लेकर एक स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा है. इसमें कहा गया है कि कुछ खास जगहों पर कई महीने तक रह सकता है और जरा सी लापरवाही से लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं.

मंकीपॉक्स: स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा कंबल और कॉफी मशीन में लंबे समय तक रह सकता है वायरस
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में बुरा असर पड़ा है. इस महामारी ने विश्वभर में आर्थिक और सामाजिक स्तर पर लोगों को काफी नुकसान पहुंचाया है. दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोरोना का संकट (Covid-19 Crisi) बना हुआ है. अब कोरोना के साथ-साथ मंकीपॉक्स (Monkeypox) और टोमैटो फ्लू जैसी बीमारियों ने एक नई परेशानी को जन्म दे दिया है. कोरोना वायरस की रफ्तार थमने के बाद जहां लोग थोड़ी राहत महसूस कर रहे थे कि अब ये नए वायरस लोगों को बीमार कर रहे हैं. मंकपॉक्स और दूसरी बीमारियों को लेकर दुनिया भर में रिसर्च चल रही है. इस बीच मंकीपॉक्स को लेकर एक स्टडी में हैरान करने वाला खुलासा है. इसमें कहा गया है कि कुछ खास जगहों पर कई महीने तक रह सकता है और जरा सी लापरवाही से लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं. आइए जानते हैं कि मंकीपॉक्स को लेकर नई स्टडी में क्या जानकारी दी गई है. संक्रमित व्यक्ति की जगह से 20 दिन बाद मिला वायरस यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई है. इसमें बताया गया है कि मंकीपॉक्स का वायरस कई महीने तक सतह में रह सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि यह वायरस इससे संक्रमित व्यक्ति के ब्लैंकेट, काउच पर यह वायरस कई दिनों तक रह सकता है. वैज्ञानिकों का कहना है कि चाहे कंप्यूटर का माउस हो या फिर आपके घर की कॉफी मशीन मंकीपॉक्स वायरस लगभग हर सतह पर लंबे समय तक रह सकता है. सीडीसी के अनुसार इस वायरस को एक संक्रमित व्यक्ति की जगह पर 20 दिनों बाद भी खोज लिया गया हालांकि उस स्थान पर किसी जीवित वायरस का पता नहीं चला. संक्रमण से बचने के लिए अपनाएं ये तरीका वैज्ञानिकों का मनना है कि अगर मंकीपॉक्स वायरस को फैलने से रोकना है तो हमें सतह को अच्छी तरह से साफ रखना होगा. साथ ही सरफेस पर केमिकल का भी उपयोग करना होगा ताकि वायरस का पूरी तरह से खात्मा हो सके. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी सलाह दी कि जो व्यक्ति मंकीपॉक्स की चपेट में आया है उसके द्वारा छूई हुई वस्तु को छूने से बचे. गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त में मंकीपॉक्स वायरस के मामले तेजी से बढ़े हैं. दुनिया भर के करीब 100 देशों में मंकीपॉक्स की पुष्टि हो चुकी है और अब तक लगभग 35000 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 112 लोगों की मौत भी हो चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Coronavirus, Monkeypox, ResearchFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 18:13 IST