Stubble Burning: सीएम अरविंद केजरीवाल ने ली पंजाब में बढ़ते प्रदूषण की जिम्मेदारी किया बड़ा वादा
Stubble Burning: सीएम अरविंद केजरीवाल ने ली पंजाब में बढ़ते प्रदूषण की जिम्मेदारी किया बड़ा वादा
Delhi News: दिल्ली (Delhi Pollution) में बढ़ते प्रदूषण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant mann) के साथ संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab News) में हमारी सरकार है. अगर वहां पराली जलाई जा रही है तो हम जिम्मेदार हैं.
हाइलाइट्समुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने ली पराली जलाने की जिम्मेदारी सीएम केजरीवाल का दावा अगली सर्दियों तक प्रदूषण पर रोक लगाने का दावाहम पंजाब में पराली जलाने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं- CM केजरीवाल
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सीमावर्ती राज्य में पराली जलाने की जिम्मेदारी ली और राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बीच अगली सर्दियों तक इस चलन पर रोक लगाने का वादा किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण ‘दिल्ली केंद्रित समस्या’ नहीं है, बल्कि इसने पूरे उत्तर भारत को प्रभावित किया है. इस मुद्दे पर कोई दोषारोपण तथा राजनीति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने केंद्र से पराली जलाने पर रोक के लिए कदम उठाने का भी आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि अकेले किसानों को जिम्मेदार ठहराना गलत है.
मुख्य रूप से प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और पंजाब में पराली जलाए जाने के कारण दिल्ली में धुंध की मोटी परत छाई रही और वायु गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन ‘गंभीर’ श्रेणी में रही. दिल्ली का सएक्यूआई दोपहर 2 बजे 445 रहा. 400 से ऊपर का एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है जो स्वस्थ लोगों को प्रभावित कर सकता है और पहले से बीमार लोगों को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है.
सीएम केजरीवाल ने दिया बड़ा बयान
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री मान के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘पंजाब में हमारी सरकार है. अगर वहां पराली जलाई जा रही है तो हम जिम्मेदार हैं. हम पंजाब में पराली जलाने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हैं.’ उन्होंने कहा कि हम मानते हैं कि पंजाब में पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके लिए किसान जिम्मेदार नहीं हैं. किसानों को समाधान चाहिए, जिस दिन समाधान होगा वे पराली जलाना बंद कर देंगे.
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब की आप नीत सरकार के पास समस्या के समाधान के लिए कुछ ही महीने थे. उन्होंने वादा किया कि अगले नवंबर तक इस मुद्दे का निराकरण हो जाएगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह अकेले दिल्ली की समस्या नहीं है और पूरा उत्तर भारत प्रदूषण से जूझ रहा है. उन्होंने दावा किया कि हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ या ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है.
पराली के लिए सिर्फ पंजाब-दिल्ली की सरकार जिम्मेदार नहीं- सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जाहिर है, इसके लिए सिर्फ दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी या आप सरकारें जिम्मेदार नहीं हैं. स्थानीय और क्षेत्रीय सहित कई कारण हैं.’ केजरीवाल ने केंद्र से आगे आने और उत्तर भारत को प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष कदम उठाने का भी आग्रह किया. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में हमारी सरकारें हैं. यह उंगली उठाने, दोषारोपण का समय नहीं है. यह इस तरह के संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति का समय नहीं है. इससे कोई समाधान नहीं मिलता और लोगों को समाधान की जरूरत है.’
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल और CM मान ने कबूला- हां, पंजाब में पराली जलने के लिए हम जिम्मेदार, मगर…
उन्होंने कहा, ‘बिहार के कई शहरों में प्रदूषण का स्तर अधिक है, जिसके लिए पराली जलाने को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. इस मुद्दे को हल करने के लिए मुख्यमंत्रियों की संयुक्त बैठक और विशेषज्ञों की राय लेने सहित कई चीजों की आवश्यकता है. पंजाब के किसानों के साथ कई विशेष और सख्त कदम उठाए जाएंगे. हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ केजरीवाल को हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहराने से प्रदूषण की समस्या का समाधान नहीं होगा. केवल रचनात्मक दृष्टिकोण और साथ काम करने से ही हल होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi news, Delhi pollution, Punjab newsFIRST PUBLISHED : November 04, 2022, 19:33 IST