डीएसएसएसबी ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी इस Direct Link से करें चेक

DSSSB Result 2021 Declared: डीएसएसएसबी जेई और स्टेनोग्राफर ग्रेड III भर्ती का रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक dsssb.delhi.gov.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

डीएसएसएसबी ने इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट किया जारी इस Direct Link से करें चेक
DSSSB Result 2021 Declared: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) और स्टेनोग्राफर ग्रेड III भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://dsssb.delhi.gov.in/doit/dsssb के जरिए भी DSSSB जेई का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. DSSSB रिजल्ट 2021 PDF फॉर्मेट में उपलब्ध है और इसमें कट-ऑफ अंकों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर दिखाने वाली एक मेरिट लिस्ट शामिल है. जिस किसी भी उम्मीदवार का नाम इस मेरिट लिस्ट में है, उन्हें इसके बाद अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. DSSSB Result 2021 ऐसे करें चेक DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं. होमपेज पर “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें. “रिजल्ट” के अंतर्गत, बाएं हाथ के मेनू से “नवीनतम रिजल्ट” चुनें. “DSSSB Result 2021 for JE Civil, JE Electrical and Stenographer Grade III” देखें और उस पर क्लिक करें. रिजल्ट PDF फॉर्मेट में दिखाई देगा. रिजल्टों में उल्लिखित विवरणों की सावधानीपूर्वक चेक करें, सुनिश्चित करें कि सभी जानकारी सटीक हैं. भविष्य के संदर्भ के लिए PDF डाउनलोड करें. ये भी पढ़ें… आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क, पीओ का रिजल्ट ibps.in पर जल्द, ऐसे करें चेक UPPSC में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, बस चाहिए ये योग्यता, 34000 से अधिक है सैलरी Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed