श्रीलंकाई लुटेरों का समुद्र में कहर 11 मछुआरों को दरांती से काटा लूटी नाव
श्रीलंका के समुद्री लुटेरों ने नागपट्टिनम के 11 मछुआरों पर अचानक समुद्र में हमला कर दिया. उन्होंने दरांती व रॉड से हमला कर मछुआरों की नाव, जीपीएस और मछलियां लूट लीं. इस हमले में एक मछुआरे की हालत नाजुक बताई जा रही है और स्थानीय लोग सरकार से सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
