गुप्ता बंधु हुए गिरफ्तार करप्शन में राष्ट्रपति तक को लिया था लपेट जानें केस
गुप्ता बंधु हुए गिरफ्तार करप्शन में राष्ट्रपति तक को लिया था लपेट जानें केस
गुप्ता ब्रदर्स के नाम से मशहूर राजेश, अजय और अनिल गुप्ता दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार किए जाते थे. वे मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. एक वक्त दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा से उनकी खासी करीबी थी. उनके चलते जूमा को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जानें अब इन गुप्ता बंधुओं पर क्या केस हुआ है...
देहरादून. दक्षिण अफ्रीका के नाम बिजनेसमैन के रूप में चर्चित गुप्ता ब्रदर्स यानी अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता को उत्तराखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल देहरादून के एक नामी बिल्डर सतिंदर सिंह उर्फ बाबा साहनी ने शुक्रवार को कथित रूप से एक इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उसने खुदकुशी से पहले एक नोट लिखा था, जिसमें गुप्ता ब्रदर्स का नाम था. इसके आधार पर पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए इन दोनों भाइयों को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 59 साल के बाबा साहनी के बेटे रणवीर सिंह की तरफ से दी गई तहरीर तथा आत्महत्या से पहले उनके लिखे एक नोट के आधार पर पुलिस ने मामले में आरोपी गुप्ता बंधुओं-अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
बिल्डर के बेटे ने गुप्ता ब्रदर्स पर लगाए संगीन आरोप
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को दिन में साढ़े 11 बजे राजपुर में पैसिफिक गोल्फ स्टेट इमारत के पास एक व्यक्ति के घायल हालत में बेहोश पड़े होने की खबर मिली, जिसके बाद पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे. उस शख्स की पहचान रेस कोर्स क्षेत्र में रहने वाले बिल्डर साहनी के रूप में हुई और पता चला कि उन्होंने इमारत की आठवीं मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की है. साहनी को उनके बेटे तुरंत मैक्स हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कहां है आपका पोलिंग बूथ, वोटर लिस्ट में कहां है नाम? घर बैठे ऐसे करें चेक
पुलिस को दी तहरीर में रणवीर सिंह ने गुप्ता बंधुओं पर उनके पिता को डराने, धमकाने औक ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बाबा साहनी ने पहले भी पुलिस को एक प्रार्थनापत्र देकर गुप्ता बंधुओं पर उनके एक प्रोजेक्ट को लेकर बेजा दवाब बनाने की शिकायत की थी. पुलिस ने बताया कि उन आरोपों की सिटी एसपी द्वारा जांच की जा रही है.
गुप्ता बंधुओं के चलते जूमा को छोड़ना पड़ा था राष्ट्रपति पद
रणवीर सिंह ने अपनी तहरीर में यह भी कहा कि गुप्ता बंधुओं की तरफ से उनके पिता के खिलाफ उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक झूठी शिकायत दर्ज कराई गई थी और वे साहनी को उनकी दोनों कंपनियां उनके नाम करने वरना उन्हें और उनके दामाद को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिल्डर के आत्महत्या से पहले लिखे नोट और उसके बेटे की तहरीर के आधार पर थाना राजपुर में गुप्ता बंधुओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- ट्रेन को बना दिया ‘रॉकेट’, रेलवे वाले भी रह गए हैरान, लोको पायलट पर ले लिया एक्शन
बता दें कि गुप्ता ब्रदर्स के नाम से मशहूर राजेश, अजय और अनिल गुप्ता दक्षिण अफ्रीका के सबसे बड़े कारोबारियों में शुमार किए जाते थे. वे मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले हैं. एक वक्त दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा से उनकी खासी करीबी थी. आरोप लगते हैं कि उन्होंने राष्ट्रपति जूमा से इस करीबी का बेजा आर्थिक फायदा उठाया और कई प्रोजेक्ट्स में भ्रष्टाचार किया. इसके साथ ही उनपर शीर्ष पदों पर नियुक्तियों को प्रभावित करने का आरोप लगा था. गुप्ता ब्रदर्स के खिलाफ वहां जमकर विरोध प्रदर्शन भी हुए थे, जिसके बाद जैकब जूमा को राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा था और उनकी जगह सिरिल रामफोसा को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया था.
Tags: Dehradun news, Saharanpur news, Suicide CaseFIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed