उत्तर प्रदेश में फिर पटरी से उतरी ट्रेन जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान

Sonbhadra news: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों ट्रेन के पटरी से उतरने की खबरें सामने आई हैं. रविवार को भी सोनभद्र में एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. इस मालगाड़ी में कोयला भरा था. हालांकि कोई जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है.

उत्तर प्रदेश में फिर पटरी से उतरी ट्रेन जान-माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
सोनभद्र. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक विद्युत संयंत्र के रेल ट्रैक पर निजी मालगाड़ी के दो डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शक्तिनगर इलाके में दिन में करीब 11.30 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन खड़िया स्थित नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड (एनसीएल) से अनपरा बिजली संयंत्र के लिए कोयला लेकर जा रही थी. रेलवे ने स्पष्ट किया कि यह ट्रैक, मालगाड़ी और इंजन बिजली संयंत्र के हैं. कोयला खदान से अनपरा बिजली संयंत्र में कोयला आपूर्ति के लिए अलग से रेलवे लाइन बिछाई गई है जो केवल कोयला आपूर्ति के लिए विशेष मालगाड़ियों के संचालन के उपयोग में आती है. अनपरा विद्युत संयंत्र के अधिशासी अभियंता एस पी यादव ने बताया कि ट्रैक की मरम्मत में एक दिन लगेगा. यादव ने कहा कि एक वैकल्पिक रेल लाइन है, जिसके जरिए संयंत्र को कोयले की आपूर्ति जारी रहेगी. 1 हफ्ते पहले भी पटरी से उतरी थी ट्रेन बता दें कि इसी महीने की 4 तारीख को भी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर आने वाली मैमू ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. इस दिन भी रविवार था. ये मैमू ट्रेन दिल्ली से चलकर सहारनपुर आ रही थी. इसी दौरान ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. जिसके बाद हड़कंप मच गया था. मामले की जानकारी मिलने के बाद सांसद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे थे. अब ठीक 1 हफ्ते बाद रविवार को एक मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. रेलवे अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. Tags: UP newsFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 23:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed