सोनाली फोगाट केस: गोवा पुलिस ने अब क्लब मालिक और ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार
सोनाली फोगाट केस: गोवा पुलिस ने अब क्लब मालिक और ड्रग डीलर को किया गिरफ्तार
भाजपा नेता सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) की मौत केस में दो अन्य लोगों को गोवा पुलिस (Goa Police) ने गिरफ्तार किया है. गोवा पुलिस ने बताया कि नई गिरफ्तारी में कर्ली रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और ड्रग डीलर दत्ता प्रसाद गांवकर शामिल हैं.
हाइलाइट्ससोनाली फोगाट केस में अब तक 4 गिरफ्तार गोवा पुलिस ने रेस्तरां मालिक और ड्रग डीलर को पकड़ा दोनों नई गिरफ्तारियां ड्रग्स संबंधी केस में की गई
नई दिल्ली. भाजपा नेता सोनाली फोगाट ( Sonali Phogat) की मौत केस में दो अन्य लोगों को गोवा पुलिस (Goa Police) ने गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी पूर्व में दर्ज हत्या के मामले और फोगाट के दो सहयोगियों की गिरफ्तारी के अतिरिक्त है. गोवा पुलिस ने बताया कि नई गिरफ्तारी में कर्ली रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और ड्रग डीलर दत्ता प्रसाद गांवकर शामिल हैं. कर्ली रेस्तरां में ही फोगाट को अंतिम बार पार्टी करते देखा गया था. वह अपनी मौत से एक रात पहले इसी रेस्तरां में थीं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये नई गिरफ्तारियां ड्रग्स को लेकर की गईं हैं. इससे पहले गुरुवार को सोनाली फोगाट के सहयोगियों सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक अनाम अधिकारी के हवाले से बताया है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उन्होंने ड्रग डीलर दत्ता प्रसाद गांवकर से ड्रग्स की खरीद की थी. इस हाई प्रोफाइल केस में पुलिस अब तक 25 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें रेस्तरां के कर्मचारी भी शामिल हैं. सोनाली फोगाट जिस रिसॉर्ट में ठहरी थी, वहां भी पूछताछ की गई है. सागवान और सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं. 42 वर्षीय फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का शक हुआ
पुलिस ने सिक्योरिटी कैमरे के फुटेज और कथित स्वीकारोक्ति का हवाला देते हुए कहा कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था. अधिकारियों ने बताया था कि सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है. गौरतलब है कि शुरू में सोनाली फोगाट की मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उनकी हत्या किए जाने का शक बढ़ गया. रिपोर्ट में सोनाली फोगाट के शरीर पर चोट के निशान पाए गए, इसके साथ ही उन्हें जबरन ड्रग्स देने का मामला भी पता चला.
परिवार ने भी लगाए थे हत्या और बलात्कार के आरोप
शुरू में फोगाट की मौत को दिल का दौरा पड़ने के मामले के रूप में देखा गया था, लेकिन गोवा पुलिस ने हत्या का मामला तब दर्ज किया जब उसके परिवार ने पूरी जांच और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से हस्तक्षेप की मांग की थी. उसके परिवार ने बलात्कार का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने कहा कि सांगवान और सिंह को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया ताकि वे सबूत नष्ट न कर सकें. गोवा की एक अदालत ने आज उन्हें 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. फोगट की गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि ‘शरीर पर कई घाव’ थे और पुलिस को उसकी मौत के कारणों की जांच करने की आवश्यकता है. पुलिस ने कहा था कि विसरा परीक्षण के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
(एजेंसियों के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Goa police, Sonali PhogatFIRST PUBLISHED : August 27, 2022, 16:15 IST