केरल के आतंकवाद का केंद्र बनने वाले बयान पर सीताराम येचुरी का नड्डा पर पलटवार बोले-जानबूझकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास
केरल के आतंकवाद का केंद्र बनने वाले बयान पर सीताराम येचुरी का नड्डा पर पलटवार बोले-जानबूझकर साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास
BJP v/s CPI : सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा केरल को आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है, बता रहे हैं. लेकिन यह पूरी तरह से झूठे आरोप हैं. उन्होंने कहा कि इस तथ्य को छुपाया नहीं जा सकता कि केरल में राजनीतिक हिंसा आरएसएस और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा की गई हत्याओं और जवाबी हत्याओं के कारण हो रही हैं.
हाइलाइट्सजेपी नड्डा ने कहा-आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है केरलसीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के आरोप पूरी तरह से झूठे सांप्रदायिक शांति को भंग कर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा करने का प्रयास
केरल. देशभर में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) और एनआईए (National Investigation Agency) की लगातार कार्रवाई चल रही है. इसके बाद केरल को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के दिए उस बयान पर सीपीआई (एम) ने कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें राज्य को आतंकवाद का केंद्र बताया गया है.
सीपीआई (एम) के सेंट्रल कमेटी ऑफिस के मुरलीधरन की ओर से इस बाबत एक डिटेल स्टेटमेंट भी जारी किया गया है. इसको लेकर सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी (Sitaram Yechury) की ओर से कई अलग-अलग ट्वीट किए गए हैं.
up24x7news.com Exclusive: PFI का केंद्र है केरल के मलप्पुरम की यह जगह, सबसे ज्यादा सदस्य हुए हैं अरेस्ट
सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा केरल को आतंकवाद का केंद्र बनता जा रहा है, बता रहे हैं. लेकिन यह पूरी तरह से झूठे आरोप हैं. उन्होंने कहा कि इस तथ्य को छुपाया नहीं जा सकता कि केरल में राजनीतिक हिंसा आरएसएस और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) द्वारा की गई हत्याओं और जवाबी हत्याओं के कारण हो रही हैं. BJP President, J. P. Nadda, has said Kerala is becoming a hotspot of terrorism. This false accusation cannot cover up the fact that political violence in Kerala is being perpetuated by killings and retaliatory killings indulged in by the RSS and Popular Front of India (PFI) (1/n)
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) September 27, 2022
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इस साल ही, अलाप्पुझा और पलक्कड़ जिलों में इन दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा एक दूसरे पर हुए जवाबी हमलों में चार लोगों की मौत हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि केरल राज्य में इस तरह की घटनाएं जानबूझ किया गया प्रयास है जिससे यहां की सांप्रदायिक शांति को भंग किया जाए सके और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पैदा किया जा सके.
एक अन्य ट्वीट में सीपीआई (एम) नेता येचुरी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के लिए बेहतर होगा कि वे आरएसएस को ऐसी भड़काऊ गतिविधियों में शामिल न होने की सलाह दें. एलडीएफ सरकार (LDF government) सभी चरमपंथी संगठनों (Extremist Organisations) की हिंसक गतिविधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती रही है.
येचुरी ने कहा कि केरल के लोग सांप्रदायिक सौहार्द और शांति के प्रति अनुकरणीय प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं और वे किसी भी चरमपंथी हिंसा (Extremist violence) को बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Jp nadda, PFI, Sitaram YechuryFIRST PUBLISHED : September 27, 2022, 15:17 IST