सायन ब्रिज 2 साल तक बंद ट्रैफिक डायवर्जन लागू इन सड़कों से गुजरेंगी गाड़ियां
Sion Bridge Demolition: मुंबई का सायन ब्रिज 2 साल तक यातायात के लिए बंद रहेगा. इसके लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने सड़क मार्ग के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है.
Delhi Rain: दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम वालों रहो अलर्ट, आसमान से आज भी बरसेगी आफत! IMD ने चेताया
X पर MTP की पोस्ट में लिखा गया है कि सायन पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाले सायन ओवरब्रिज को सेंट्रल रेलवे द्वारा ध्वस्त किया जाएगा और नया पुल बनाया जाएगा. इसके कारण, माटुंगा ट्रैफ़िक डिवीजन और डॉ. बी.ए. रोड से सायन ओवरब्रिज के जरिये पश्चिम की ओर जाने वाले वाहनों का ट्रैफ़िक एल.बी.एस. रोड या संत रोहिदास रोड की ओर किया जाता है. साथ ही कुर्ला ट्रैफ़िक डिवीजन से एल.बी.एस. रोड या संत रोहिदास रोड पर सायन ओवरब्रिज के जरिये पूर्व की ओर जाने वाले ट्रैफ़िक को डॉ. बी.ए. रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा. जारी किए गए ट्रैफिक प्रबंधन आदेश के मुताबिक 1 अगस्त, 2024 से 31 जुलाई, 2026 तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा. इसके साथ ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि सायन ब्रिज के आसपास के इलाके में कई सड़कों पर अब पार्किंग की अनुमति नहीं होगी.
Tags: Central Railway, Mumbai News, Mumbai news today