स‍िद्दीकी के पास 37 करोड़ आजमी 309 करोड़ के माल‍िक CM-डिप्टी CM कितने अमीर

Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आज अंतिम तिथि है. इस बीच सोमवार को कई बड़े नेताओं ने पर्चा दाखिल कर दिया. इनमें सीएम और डिप्टी सीएम भी शामिल हैं.

स‍िद्दीकी के पास 37 करोड़ आजमी 309 करोड़ के माल‍िक CM-डिप्टी CM कितने अमीर
Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार नामांकन का आखिरी दिन है. इस बीच सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजीत पवार सहित तमाम बड़े नेताओं ने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. अधिकतर बड़े नेता करोड़पति हैं. सबसे अमीर नेताओं की बात करें तो उनकी सूची में समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे अबू आजमी शामिल हैं. नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र के मुताबिक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद के पास 13.38 करोड़ की संपत्ति है जबकि उनकी पत्नी के पास 15.08 करोड़ रुपये की संपत्ति है. शिंदे के पास 5.29 करोड़ और उनकी पत्नी के पास 9.99 करोड़ की देनदारी है. शिंदे कोपरी-पचपखडी सीटे से चुनावी मैदान में हैं. डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी बारामती सीट से सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया. उनके पास 118 करोड़ की संपत्ति है, जबकि उनके ऊपर 21 करोड़ रुपये की देनदारी है. इसी तरह पवार परिवार के एक अन्य सदस्य रोहित पवार भी करोड़पति हैं. वह करजात जामखेड़ से उम्मीदवार हैं. उनके पास 100 करोड़ की संपत्ति और 12 करोड़ की देनदारी है. एनसीपी के टिकट पर अंधेरी ईस्ट से चुनाव मैदान में उतरे जीशान सिद्दीकी के पास 37 करोड़ की संपत्ति और नौ करोड़ की देनदारी है. पिछले दिनों जीशान के पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई थी. भाजपा नेता राम कदम मुंबई के घाटकोपर वेस्ट से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास 71 करोड़ की संपत्ति और 23 करोड़ की देनदारी है. सपा नेता अबू असीम आजमी मनखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार हैं. उनके पास 309 करोड़ की संपत्ति और 37 करोड़ की देनदारी है. कांग्रेस नेता पू्र्व सीएम पृथ्वीराज चव्हाण कराद साउथ से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास 28 करोड़ की संपत्ती है. उनके ऊपर कोई देनदारी नहीं है. इस चुनाव में बगावती तेवर अपना चुके एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना शेख अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में हैं. उनके पास 22.5 करोड़ की संपत्ति और 3 करोड़ रुपये की देनदारी है. एनसीपी नेता और कगल से उम्मीदवार हसन मुशरिफ के पास 14 करोड़ की संपत्ति और 80 लाख रुपये के देनदारी है. Tags: Ajit Pawar, Eknath Shinde, Maharashtra election 2024, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 10:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed