सिगसौर असॉल्ट राइफल: ऐसी खूबियां जो कश्मीर में आतंकियों के छुड़ाएंगी छक्के

SiG Sauer Assault Rifle Specifications: भारत और अमेरिका के बीच जिन सिगमौर असॉल्ट राइफल की अगली खेप के लिए ऑर्डर हुआ है, वे भारतीय सेना की खास पसंद बन चुकी हैं. इनके फीचर, टर्न अराउंड टाइम, कैलिबर जैसे फीचर्स इस राइफल को शानदार...

सिगसौर असॉल्ट राइफल: ऐसी खूबियां जो कश्मीर में आतंकियों के छुड़ाएंगी छक्के
SiG Sauer Assault Rifle Specifications:  भारत ने अमेरिका से डेढ लाख सिगसौर राइफल फास्ट ट्रैक प्रोसिजर के तहत खरीद ली है. 73000 सिगसौर राइफल का ऑर्डर दे दिया गया है. सेना का इस राइफल से लैस होना बड़ी बात है खासतौर से ऐसे समय पर जब भारतीय सीमा पर आतंकी गतिविधियां अपनी हलचलें मचाने लगी हों. आइए जानते हैं इस राइफल की खूबियां क्यों भारतीय सेना के लिए ये राइफल उसकी हथियारों की लिस्ट में चमकदार सौदा साबित हो रही है. सिग सौर दरअसल भारतीय सेना और अमेरिका के लिए SIG716 राइफलों का डिRifleजाइन और निर्माण करता है. एक तो ये राइफल वजन में काफी हल्की हैं इसलिए हैंडल करना और ज्यादा आसान है. वहीं, इनकी मारक क्षमता सटीक 7.62 कैलिबर की है. सिगसौर असॉल्ट राइफल की बैरल 16 इंच की है और इसकी रेंज 400 मीटर की है जिससे ये एकदम सटीक निशाना लगाती है. चीन-पाकिस्तान हो जाएं खबरदार! भारत को मिले रूस और अमेरिका से दो ऐसे अचूक हथियार, दुश्मन करेंगे त्राहिमाम अब AK 47 से नहीं, M4 राइफल से आतंकी हमारे जांबाजों को बना रहे हैं निशाना.. जानिए इस राइफल के बारे में जानकारों के मुताबिक, सिगसौर असॉल्ट राइफल में छह अलग अलग टेलीस्कोपिक पोजीशनिंग ली जा सकती हैं. सिग-716 अमेरिका और स्विट्जरलैंड में बनती है. यह गैस आपरेटेड रोटेटिंग बोल्ट सिस्टम वाली राइफल है. सिग 716 एक हाई टेक्नॉलजी एआर प्लेटफॉर्म है जो 7.62 NATO में बना है जिसमें 16-इंच बैरल, M-LOIC हैंडगार्ड है. (एजेंसियों से इनपुट) Tags: India china border dispute, India Pakistan Relations, Indian army, Ladakh BorderFIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 08:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed