श्योक टनल: 12000 फीट की ऊंचाई पर 982 मीटर लंबी सुरंग LAC तक पहुंचना आसान
Shyok Tunnel: साल 2020 की गलवान घटना के बाद भारत ने चीन से लगते बॉर्डर इलाकों में इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट का काम तेज कर दिया गया है. अरुणाचल प्रदेश से लेकर लेह-लद्दाख तक आधारभूत संरचनाओं का विकास किया जा रहा है. कुछ दिनों पहले ही तवांग में ऑल वेदर टनल को ऑपरेशनल किया गया था. अब लेह के दुर्गम इलाके में सभी मौसम में सुरक्षित और सुचारू रहने वाली सुरंग का निर्माण किया गया है.