NIA की केरल में बड़ी छापेमारी दिल्ली-यूपी सहित कई शहरों में थी आतंकी हमले की प्लानिंग

NIA Story: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ा खुलासा किया है. एनआईए ने केरल में तीन जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में पता चला कि आतंकियों ने दिल्ली और यूपी सहित कई शहरों को उड़ाने की साजिश रची थी. एनआईए के मुताबिक, देश विरोधी गतिविधियां मल्लपुरम की इन 3 जगहों से संचालित की जाती थीं. एनआईए ने यह भी खुलासा किया है कि आरोपियों ने कैंप में आतंक की ट्रेनिंग ली थी.

NIA की केरल में बड़ी छापेमारी दिल्ली-यूपी सहित कई शहरों में थी आतंकी हमले की प्लानिंग
हाइलाइट्सएनआईए ने केरल में की बड़ी छापेमारीआतंकियों ने की थी बड़े स्तर पर प्लानिंगउड़ाने वाले थे दिल्ली-यूपी जैसे कई शहर नई दिल्ली. आतंकवादी गतिविधियों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने केरल में बड़ी छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एनआईए को पता चला है कि आतंकियों ने दिल्ली, यूपी, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित कई शहरों में बड़े हमलों की योजना बनाई थी. जानकारी के मुताबिक, एनआईए ने मल्लपुरम में तीन जगहों पर छापेमारी की. कुछ दिनों पहले एनआईए की कार्रवाई में गिरफ्तार पीएफआई के 20 लोगों से पूछताछ के आधार पर यह छापेमारी की गई थी. एनआईए के मुताबिक, देश विरोधी गतिविधियां मल्लपुरम की इन 3 जगहों से संचालित की जाती थीं. एनआईए ने यह भी खुलासा किया है कि आरोपियों ने कैंप में आतंक की ट्रेनिंग ली थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bomb Blast, NIA, TerroristFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 21:30 IST