सावरकर पोस्टर विवाद: शिवमोगा में शख्स को चाकू मारने की घटना में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
सावरकर पोस्टर विवाद: शिवमोगा में शख्स को चाकू मारने की घटना में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार
Savarkar Poster Row: 15 अगस्त को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर और 18वीं सदी के मैसूरु के शासक टीपू सुल्तान के बैनर लगाने को लेकर शहर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी और इस दौरान प्रेम सिंह (20) नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया था.
शिवमोगा (कर्नाटक). कर्नाटक पुलिस ने मंगलवार को शिवमोगा जिले में सोमवार को हुई चाकूबाजी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों की पहचान नदीम (25), अब्दुल रहमान (25), तनवीर और जबीउल्लाह के रूप में हुई है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मोहम्मद जबी उर्फ चर्बी (30) का आज घटना के बाद एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह शिवमोगा के मरनामी बैलू का रहने वाला है.
दरअसल, सोमवार को हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर और 18वीं सदी के मैसूरु के शासक टीपू सुल्तान के बैनर लगाने को लेकर शहर में दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी थी और इस दौरान प्रेम सिंह (20) नामक युवक पर चाकू से हमला किया गया था.
झड़प के तुरंत बाद शहर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए थे. नदीम, तनवीर, चर्बी और अब्दुल रहमान पर आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: KarnatakaFIRST PUBLISHED : August 16, 2022, 15:24 IST