शिरडी के साईबाबा मंदिर को व्यक्ति ने दान किया 37 लाख के सोने का मुकुट
शिरडी के साईबाबा मंदिर को व्यक्ति ने दान किया 37 लाख के सोने का मुकुट
Shirdi Saibaba Temple: सतीश प्रभाकर अन्नाम (57) ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को 770 ग्राम वजन का सोने का एक मुकुट और 620 ग्राम की चांदी की एक थाली दान में दी.
शिरडी (महाराष्ट्र). आंध्र प्रदेश के एक व्यक्ति ने महाराष्ट्र के शिरडी शहर में स्थित साईबाबा मंदिर को 36.98 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट और 33,000 रुपये मूल्य की चांदी की एक थाली दान की है. मंदिर का प्रबंधन करने वाले ट्रस्ट की एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) भाग्यश्री बनायत ने बताया कि सतीश प्रभाकर अन्नाम (57) ने रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बृहस्पतिवार को 770 ग्राम वजन का सोने का एक मुकुट और 620 ग्राम की चांदी की एक थाली दान में दी.
अन्नाम एक पूर्व विधायक है और आंध्र प्रदेश के बपतला जिले के निवासी हैं. पिछले महीने, हैदराबाद के 80 वर्षीय एक चिकित्सक ने 33 लाख रुपये मूल्य का सोने का एक मुकुट मंदिर ट्रस्ट को दान किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Andhra Pradesh, Shirdi Sai Baba MandirFIRST PUBLISHED : August 12, 2022, 17:50 IST