BJP के होंगे थरूर 5 स्थितियां दे रहीं बड़ा संकेत चोट खाने को कांग्रेस तैयार!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के पार्टी छोड़ने की चर्चा जोरों पर है. उनकी बयानबाजी, पार्टी नेतृत्व से तनाव और हाल के घटनाक्रमों ने इस संभावना को हवा दी है. अपनी विद्वता और बेबाकी के लिए मशहूर थरूर कांग्रेस में अपनी स्थिति से खुश नहीं दिख रहे हैं.

BJP के होंगे थरूर 5 स्थितियां दे रहीं बड़ा संकेत चोट खाने को कांग्रेस तैयार!