ट्रंप को औकात दिखाने की थरूर ने भरी हुंकार गूगल-टेस्ला पर करो जवाबी वार
Trump Tariffs Latest News: डोनाल्ड ट्रंप के 25% एक्सट्रा टैरिफ पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर भड़क गए हैं. उन्होंने माइक्रोसॉफ़्ट, गूगल और टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियों पर जवाबी कार्रवाई की मांग की है. थरूर ने कहा कि अब अमेरिका को सख्त संदेश देने का समय आ गया है.
