कांग्रेस पर बरसे थरूर कहा- चुनाव में पहले से तय था खड़गे का जीतना सोनिया से की थी बात

Congress Prez polls: कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के बाद थरुर गुट आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. इस बीच चुनाव हारे शशि थरूर ने मीडिया से दिल की बात कही. वे परिणाम में बिल्कुल दुखी नहीं हैं. यह शुरुआत से ही सुनिश्चित था कि पार्टी मेरे प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे के पीछे खड़ी होगी.

कांग्रेस पर बरसे थरूर कहा- चुनाव में पहले से तय था खड़गे का जीतना सोनिया से की थी बात
हाइलाइट्सशशि थरूर ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव पर दिया बयानकहा- चुनाव के परिणाम से दुखी नहीं, यह पहले से सुनिश्चित थासोनिया से की थी बात, पार्टी के ज्यादातर सदस्यों की पसंद खड़गे नई दिल्ली. कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हारे शशि थरूर ने कहा कि वे परिणाम में बिल्कुल दुखी नहीं हैं. यह शुरुआत से ही सुनिश्चित था कि पार्टी मेरे प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे के पीछे खड़ी होगी. मैंने इस बारे में सोनिया गांधी से बात की तो उन्होंने कहा- इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि पार्टी सदस्यों ने इस तरह से वोट दिया. ये वोट उन्होंने स्वयं दिया. गौरतलब है कि जबसे मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव जीते हैं, तभी से थरूर गुट आरोप-प्रत्यारोप लगा रहा है. थरूर के मुख्य चुनाव एजेंट सलमान सोज ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री को पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि चुनाव के तथ्य उचित नहीं हैं और यूपी में चुनाव प्रक्रिया में विश्वसनीयता की कमी है. इस बात को लेकर मिस्त्री जबरदस्त नाराज हुए थे. उन्होंने इस मुद्दे पर पलटवार भी किया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के इस आंतरिक चुनाव की रिपोर्ट प्रदेश निर्वाचन अधिकारी और सचिव ने तैयार की है. सोज के दो चेहरे हैं- मिस्त्री थरूर गुट के आरोप का जवाब दिया जाएगा. उन्होंने थरूर गुट के बोगस वोटिंग के आरोपों को खारिज कर दिया था. मिस्त्री ने थरूर के प्रतिनिधि को जवाबी खत लिखा है. इसमें लिखा है कि चुनाव में बोगस वोटिंग नहीं हुई है. इतना ही नहीं, मिस्त्री ने यहां तक लिखा कि आप हमारे सामने आरोपों पर हमारे जवाब से सहमति जताते हैं और संतुष्ट हो जाते हैं. लेकिन, मीडिया में आपका दूसरा चेहरा नजर आता है. इतने वोटों से जीते थे खड़गे बता दें, चुनाव जीतने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अध्यक्ष का पदभार संभालेंगे. इस चुनाव में उनका मुकाबला शशि थरूर से था. उन्होंने थरूर को 6,825 वोटों से हरा दिया. खड़गे को 7,897 और थरूर को 1,072 वोट मिले. 24 साल बाद गांधी परिवार के बाहर का कोई नेता कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Congress President Election, Mallikarjun kharge, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 21:27 IST