भतीजे को निपटाने पर तुले शरद पवार दी गहरी चोट दीया लेकर नेता खोज रहे अजित!

महाराष्ट्र की सियासत गरमाने लगी है. सभी दल विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इस बीच शरद पवार ने अपने भतीजे एनसीपी प्रमुख अजित पवार को बड़ा झटका दिया है. इससे उनकी पार्टी एक खास क्षेत्र में बहुत कमजोर हो गई है.

भतीजे को निपटाने पर तुले शरद पवार दी गहरी चोट दीया लेकर नेता खोज रहे अजित!
विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत गरमाने लगी है. दोनों प्रमुख गठबंधन और सभी प्रमुख छह पार्टियां चौबीसों घंटे रणनीति बनाने में जुटे हैं. वे हर पल शह मात का खेल खेल रहे हैं. लोकसभा चुनाव में इस खेल में इंडिया गठबंधन के नेता भारी पड़े थे. ऐसे में उनका उत्साह सांतवें आसमान पर है. वे बेहद आक्रामक खेल रहे हैं. इस बीच एनसीपी शरद गुट के नेता शरद पवार ने अपने भतीजे और मूल एनसीपी पर कब्जा जमाने वाले अजित पवार को एक और गहरी चोट दी है. लोकसभा चुनाव में एनसीपी अजित गुट का प्रदर्शन बहुत खराब रहा. उसे केवल एक सीट मिली थी. जबकि एनसीपी शरद गुट ने 10 सीटों पर चुनाव जीतकर आठ पर जीत हासिल की थी. इस जीत से एनसीपी शरद गुट का उत्साह सातवें आसमान पर है. दूसरी तरफ महाराष्ट्र की राजनीति के चाणक्य कहलाने वाले शरद पवार खुद पूरी कमान संभाले हुए हैं. रविवार को उन्होंने अजित पवार को गहरी चोट देते हुए उनकी पार्टी के एक बड़े नेता को अपने पाले में कर लिया. एनसीपी के नासिक शहर अध्यक्ष नानासाहेब महाले शरद पवार गुट में शामिल हो गए. नानासाहेब महाले शरद पवार की उपस्थिति में बारामती के गोविंद बाग में अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रवादी शरद पवार समूह में शामिल हुए. इसे अजित पवार के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. नानासाहेब महाले एनसीपी के नासिक शहर अध्यक्ष थे. जिले के वह कद्दावर नेता हैं. लोकसभा चुनाव में एनसीपी ने नासिक पर अपना दावा किया था लेकिन उसे यह सीट नहीं मिली थी. अब नासिक में एनसीपी की स्थिति बहुत कमजोर हो गई है. बीजेपी को भी झटका इस बीच छत्रपति संभाजीनगर में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. शिवसेना उद्धव गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे रविवार को छत्रपति संभाजीनगर के दौरे पर हैं. इस दौरान भाजपा के असंतुष्ट नेता राजू शिंदे शिवसेना ठाकरे समूह में शामिल होने वाले हैं. संभावना है कि वह उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ठाकरे गुट में शामिल होंगे. अजित पवार आक्रामक उधर, एनडीए में मची खलबली के बीच इसके तीनों प्रमुख नेताओं एकनाथ शिंद, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ एक बड़ी बैठक की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से लोकसभा चुनाव में मिली हार से निराश नहीं होने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष ने समाज में गलत संदेश फैलाया. एनडीए विभागवार और तालुकावार समन्वय करने में विफल रहा. इसलिए हमें इस पर विचार करना चाहिए. Tags: Ajit Pawar, Maharashtra big news, Sharad pawarFIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 13:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed