पंजाब: सिख कैदियों की रिहाई को लेकर 13 अगस्त को प्रदर्शन करेगी एसजीपीसी

SGPC to protest in Punjab: पंजाब में बंदी सिखों की रिहाई को लेकर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. एसजीपीसी के नेतृत्व में सिख संगतें 13 अगस्त को पूरे राज्य में जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी.

पंजाब: सिख कैदियों की रिहाई को लेकर 13 अगस्त को प्रदर्शन करेगी एसजीपीसी
हाइलाइट्सपंजाब में बंदी सिखों की रिहाई की मांग कर रही है एसजीपीसी3 अगस्त को पूरे राज्य में जिला स्तरीय प्रदर्शन की तैयारीप्रदर्शन के बाद जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे एस. सिंह चंडीगढ़. पंजाब में बंदी सिखों की रिहाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जेलों में बंद सिख कैदियों की रिहाई को लेकर स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. एसजीपीसी के नेतृत्व में सिख संगतें 13 अगस्त को पूरे राज्य में जिला स्तरीय प्रदर्शन करेगी. 30 साल से ज्यादा सजा काट चुके हैं सिख बंदी एसजीपीसी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने बुधवार को बताया कि 13 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे जिला उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे और इस दौरान शिरोमणि समिति के सदस्य और कर्मचारी काली पगड़ी पहनकर भाग लेंगे. धामी ने कहा कि देश की आजादी में 80 फीसदी से ज्यादा कुर्बानी सिखों ने दी, लेकिन दुख की बात है कि 75 साल से सिखों को अलग-थलग महसूस कराया जा रहा है. इसका एक उदाहरण तीन दशक से अधिक उम्र की सजा काटने के बाद भी देश की जेलों में कैद सिंहों की रिहाई न होना है. गुरुद्वारों में तिरंगा फहराने की निंदा उन्होंने कहा कि देश का संविधान यहां रहने वाले सभी लोगों को समान अधिकार देता है, लेकिन सिखों के प्रति सरकार का रवैया नकारात्मक रहा है. उन्होंने कहा कि सरकारों के इस भेदभावपूर्ण रवैये के कारण ही शिरोमणि कमेटी ने 13 अगस्त को पूरे पंजाब में विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. एसजीपीसी ने हरियाणा में जिला परिषद अंबाला के प्रशासन द्वारा सरकार के कार्यक्रम हर घर तिरंगा’ के तहत ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री मांजी साहिब अंबाला और गुरुद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में सांस्कृतिक कार्यक्रम तैयार करने और तिरंगा फहराने के आदेश की निंदा की है. केवल निशान साहिब फहराने की है इजाजत एसजीपीसी की अंतरिम समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर हरियाणा सरकार और अंबाला जिला परिषद को इस तरह की कार्रवाई से दूर रहने की चेतावनी दी गई थी. धामी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब की एक अनूठी आचार संहिता है, जिसके अनुसार यहां केवल धार्मिक समारोह आयोजित किए जा सकते हैं और केवल खालसाई निशान साहिब को ही फहराया जा सकता है, लेकिन अंबाला जिला परिषद ने गुरु-मर्यादा का अपमान किया है. एसजीपीसी के विरोध के पश्चात अंबाला प्रशासन ने इस आदेश को वापस ले लिया है. आपके शहर से (पंजाब) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पंजाब लड़का पैदा न होने का मामला, महिला ने पति समेत ससुराल वालों दर्ज कराया केस पंजाब: किसानों को सब्सिडी पर मिली 100 करोड़ की पराली प्रबंधन मशीनें गायब Indian Railways: लखनऊ-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस ट्रेन में नहीं होगा वेट‍िंग का झंझट, रेलवे ने क‍िए ये खास इंतजाम पंजाब: नायब तहसीलदार ने जमीन खरीद में सरकार को लगाया 48 करोड़ का चूना, अब हुआ गिरफ्तार, जानिए घोटाले की पूरी कहानी पंजाब : बिक्रम सिंह मजीठिया को मिली बेल, ड्रग्स केस में 6 माह से जेल में बंद थे पूर्व अकाली मंत्री पंजाबः श्मशान घाट और विकास के नाम पर 12 करोड़ से अधिक का गबन, महिला सरपंच गिरफ्तार पंजाब की सड़क पर 'Fast & Furious', पुलिस ने भागती कार पर की फायरिंग AAP विधायक को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से कॉल, कहा 25 लाख दो, नहीं तो मार डालेंगे फाजिल्का सहित पंजाब के 4 जिलों में लंपी का कहर, दूध सप्लाई पर असर, अलर्ट जारी पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के 3 गुर्गे गिरफ्तार, ड्रोन से आए हथियार और गोला बारूद बरामद पंजाब में पत्रकारों के लिए विशेष इंतजाम, पंजाब भवन में बनेगा मीडिया सेंटर राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jail, Punjab news, SikhFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 13:15 IST