हाय रे अंधविश्वास! तांत्रिक ने मानसिक रोगी को चार दिनों तक त्रिशूल से दागा हो गई मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रेत बाधा से मुक्ति देने के लिए कथित तांत्रिक एक व्यक्ति को लगातार चार दिनों तक ​गर्म त्रिशूल से दागता रहा. इसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गयी और पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है.

हाय रे अंधविश्वास! तांत्रिक ने मानसिक रोगी को चार दिनों तक त्रिशूल से दागा हो गई मौत
हाइलाइट्सकथित तांत्रिक की एक व्यक्ति को चार दिनों तक ​गर्म त्रिशूल से दागने से हुई मौत.पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दिया है. बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में प्रेत बाधा से मुक्ति देने के लिए कथित तांत्रिक एक व्यक्ति को लगातार चार दिनों तक ​गर्म त्रिशूल से दागता रहा. इसके बाद उस व्यक्ति की मौत हो गयी और पुलिस ने तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र की पुलिस ने फेकूराम निर्मलकर (35) की हत्या के आरोप में लीलाराम रजक (45) को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि रतनपुर क्षेत्र के अंतर्गत पोड़ी गांव निवासी फेकूराम मानसिक रूप से बीमार था और पिछले चार माह से उसकी पत्नी गंगाबाई उसका इलाज करवा रही थी, लेकिन उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस बीच मस्तूरी क्षेत्र के अंतर्गत जूनवानी गांव के निवासी लीलाराम रजक ने दावा किया कि फेकूराम प्रेत बाधा का शिकार है और वह इससे मुक्ति दे सकता है. ये भी पढ़ें- मोरबी हादसा: श्मशान और कब्रिस्तान कर्मी बोले- इतने कम समय में इतने शव कभी नहीं देखे उन्होंने बताया कि लीलाराम की बातों में आकर गंगाबाई अपने पति को 23 अक्टूबर को जूनवानी गांव ले गई और 4 दिनों तक लीलाराम फेकूराम को गर्म त्रिशूल से दागता रहा. त्रिशूल से जलाने के कारण फेकूराम के शरीर में फफोले पड़ गए और उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इसके बाद गंगाबाई अपने पति को लेकर वापस अपने गांव पोड़ी आ गई, जहां 30 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, TantrikFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 21:02 IST