अभी कुछ नहीं हुआ शनिवार को हालात और होंगे खराब IMD ने कह दी डराने वाली बात

IMD Latest Weather News: देश के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों भीषण ठंड का प्रकोप है. मैदानी हिस्‍सों में कोहरे ने सामन्‍य जनजीवन को पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त कर दिया है. वहीं, पर्वतीय राज्‍यों में पारा लगातार माइनस में है. IMD का ताजा पूर्वानुमान टेंशन बढ़ाने वाला है.

अभी कुछ नहीं हुआ शनिवार को हालात और होंगे खराब IMD ने कह दी डराने वाली बात