DDUG में 25 जुलाई से शुरू होगी UG कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग
DDUG में 25 जुलाई से शुरू होगी UG कोर्स में प्रवेश के लिए काउंसलिंग
दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में 27 जून से 9 जुलाई तक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें BA ऑनर्स, B.Sc ऑनर्स (मैथ्स और बायोलॉजी संवर्ग) B.Com ऑनर्स, B.Sc ऑनर्स होम साइंस, B.Com इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, BA-JMC, B.Sc AG, B.Tech, BHMCT, BBA, BCA, BA-LLB, B.Sc MLT और BPT के कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा हुई थी.
रजत भट्ट/गोरखपुर : दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी (DDUG) में यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग 25 जुलाई से शुरू होने वाली है. वहीं PG कोर्स में प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट 20 जुलाई को घोषित कर दिए जाएंगे. 15 यूजी कोर्स के रिजल्ट की घोषणा के दौरान कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने सभी स्टूडेंट बधाई दी और कहा कि फुल एनर्जी के साथ स्टूडेंट ऑनलाइन काउंसलिंग में शामिल होंगे.
इन सब्जेक्ट के हुए थे एग्जाम
दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी में 27 जून से 9 जुलाई तक परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. जिसमें BA ऑनर्स, B.Sc ऑनर्स (मैथ्स और बायोलॉजी संवर्ग) B.Com ऑनर्स, B.Sc ऑनर्स होम साइंस, B.Com इन बैंकिंग एंड इंश्योरेंस, BA-JMC, B.Sc AG, B.Tech, BHMCT, BBA, BCA, BA-LLB, B.Sc MLT और BPT के कोर्स में एडमिशन के लिए परीक्षा हुई थी. एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि छात्रों के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई से शुरू होगी. इसको लेकर कार्यक्रम जल्दी जारी कर दिया जाएगा. पहली बार यूनिवर्सिटी स्टूडेंट के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग की सुविधा शुरू कर रहा है.
19 जुलाई तक मार्कशीट करें जमा
यूनिवर्सिटी के छात्रों को PG, LLB और BP.ed कोर्स में प्रवेश के लिए ,छात्रों को अपने ग्रेजुएशन थर्ड ईयर की मार्कशीट जमा करनी होगी. वहीं 19 जुलाई के अंदर यदि मार्कशीट नहीं मिली तो, ऑनलाइन मार्कशीट की फोटो अपलोड कर अपनी प्रक्रिया को पूरी कर दें. वहीं सेशन 2024 के लिए रिसर्च एलिजिबिलिटी टेस्ट RET की डेट निर्धारित कर दी गई है. एग्जाम 29 और 30 जुलाई को कराए जाएंगे. एग्जाम में कुल 36 विषय शामिल किए गए हैं. जिसमें लगभग 5000 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा बताते हैं कि सभी स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड 23 जुलाई से यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर डाउनलोड कर पाएंगे. अगर एडमिट कार्ड साथ में नहीं हुआ तो एग्जाम में छात्रों को बैठने मे समस्या हो सकती है.
Tags: Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 17:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed