SCO में PAK की होगी बोलती बंद डिक्लेरेशन में टेररिज्म जोड़ने पर अड़ा भारत!
SCO Summit 2025 Latest News: एससीओ शिखर सम्मेलन चीन में होने जा रहा है. भारत ज्वाइंट डिक्लेरेशन में आतंकवाद और खासकर क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म की कड़ी निंदा चाहता है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान की भूमिका उजागर करने पर जोर दे रही है.
