SCO में PAK की होगी बोलती बंद डिक्‍लेरेशन में टेररिज्‍म जोड़ने पर अड़ा भारत!

SCO Summit 2025 Latest News: एससीओ शिखर सम्मेलन चीन में होने जा रहा है. भारत ज्‍वाइंट डिक्‍लेरेशन में आतंकवाद और खासकर क्रॉस-बॉर्डर टेररिज्म की कड़ी निंदा चाहता है. पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान की भूमिका उजागर करने पर जोर दे रही है.

SCO में PAK की होगी बोलती बंद डिक्‍लेरेशन में टेररिज्‍म जोड़ने पर अड़ा भारत!