बीपीएससी TRE 3 का ओएमआर bpscbihnicin पर आज ऐसे आसानी से करें चेक
बीपीएससी TRE 3 का ओएमआर bpscbihnicin पर आज ऐसे आसानी से करें चेक
BPSC TRE 3 OMR Sheet Release Date: बीपीएससी शिक्षक भर्ती 3.0 का OMR शीट आज जारी हो सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक bpsc.bih.nic.in के जरिए भी चेक कर सकते हैं.
BPSC TRE 3 OMR Sheet Release Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की शिक्षक भर्ती 3.0 में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. बीपीएससी द्वारा अगले 24 घंटे के भीतर OMR शीट को अपलोड किया जाएगा. इसके को लेकर काउंट डाउन शुरू हो गया है. देशभर के 6 लाख उम्मीदवारों के इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जो भी उम्मीदवार बीपीएससी TRE 3 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए OMR शीट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.bpsc.bih.nic.in/ के माध्यम से भी TRE 3 का OMR शीट देख सकते हैं. बीपीएससी ने OMR को लेकर स्कैनिंग करने के बाद इसका क्रॉस चेक भी कर लिया है. क्रमवार सभी कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए OMR शीट जारी किया जाएगा. आयोग सबसे पहले 1 टू 5 का OMR शीट जारी करेगा. इसके बाद 6 टू 8 का OMR शीट जारी किया जाएगा. बाद में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक का OMR शीट जारी होगा.
अगले 4 दिनों के भीतर सभी कैटेगरी का OMR शीट जारी होगा. सभी कैटेगरी के OMR शीट जारी होने के बाद आंसर की जारी की जाएगी. हालांकि 12 अगस्त के बाद आंसर की जारी होगी. फिलहाल एक्सपर्ट आंसर की पर काम कर रहे हैं. इसके साथ ही 21 अगस्त तक tre 3 के रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं 15 अगस्त तक HM और हेड टीचर का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा. 50 फीसदी आरक्षण को लेकर सामान्य प्रशासन का पत्र मिलते ही रिजल्ट जारी करने की तैयरियां शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें…
सीएसआईआर यूजीसी नेट की आंसर की जारी, इस Direct Link से करें चेक
Tags: BPSC, BPSC exam, Government jobs, Govt Jobs, JobsFIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 08:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed