संदेशखाली पहुंची CBI सुनसान घर में खोदी जमीन फिर जो निकला बुलानी पड़ी NSG

सीबीआई ने गुप्त सूचना की आधार पर रेड मारी गई थी. वहां पर एक घर से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. सूत्रों के अनुसार 12 बंदूकें जिसमें विदेशी भी शामिल हैं, 128 गोलियां और पिस्टल मिले हैं. ये सारे हथियार सरबेड़िया के अबु तालेब नाम के शख्स के घर से बरामद हुए हैं. ये भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद से अफरातफरी मच गई है, मौके पर एनएसजी की टीम को बुलाया गया है. एनएसजी पूरे इलाक़े को घेर रही है.

संदेशखाली पहुंची CBI सुनसान घर में खोदी जमीन फिर जो निकला बुलानी पड़ी NSG
कोलकत्ता. संदेशखाली कांड पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया. जांच एजेंसी को वहां के एक घर से भारी मात्रा में खतरनाक हथियार मिले है. एजेंसी को एक घर से 12 बंदूकें, 5 पिस्टल और 128 गोलियों सहित कई अन्य हथियार मिले हैं. वहीं जांच के खिलाफ राज्य की ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. मामले पर 29 सुनवाई होगी. जिसके घर से हथियार बरामद हुए हैं, शख्स टीएमसी के नेता हफीज़ुल खान का संबंधी है और शाहजहां शेख़ का भी करीबी बताया जाता है. सीबीआई ने गुप्त सूचना की आधार पर रेड मारी गई थी. वहां पर एक घर से बड़ी संख्या में हथियार मिले हैं. सूत्रों के अनुसार 12 बंदूकें जिसमें विदेशी भी शामिल हैं, 128 गोलियां और पिस्टल मिले हैं. ये सारे हथियार सरबेड़िया के अबु तालेब नाम के शख्स के घर से बरामद हुए हैं. ये भारी मात्रा में हथियार मिलने के बाद से अफरातफरी मच गई है, मौके पर एनएसजी की टीम को बुलाया गया है. एनएसजी पूरे इलाक़े को घेर रही है. सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान तृणमूल कांग्रेस के नेता रहे शाहजहां शेख के समर्थकों द्वारा प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर हमला किए जाने की घटना से जुड़ा है. ईडी की टीम पर पांच जनवरी को संदेशखाली में उस समय हमला किया गया था जब वह कथित ‘राशन घोटाले’ के सिलसिले में शेख के परिसर पर छापा मारने गई थी. सीबीआई को गुप्त सूचना मिली थी कि संदेशखालि में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं इसके बाद शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने तलाशी अभियान प्रारंभ किया और उसे विदेश निर्मित पिस्तौल सहित हथियार बरामद हुए. वहीं, संदेशखाली मामले पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश के खिलाफ याचिका दायर किया है. शीर्ष कोर्ट इस मामले पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी. कलकत्ता हाईकोर्ट ने ममता सरकार को जोरदार झटका देते हुए संदेशखाली केस की सीबीआई को सौंप दिया था. (पीटाआई इनपुट) . FIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 18:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed