दर्जनों सीरियल में काम कर चुकी है सहारनपुर की बेटी इस वजह से पति ने छोड़ा साथ

उर्मिला ने अपने दम पर मुंबई तक का सफर तय किया और 40 से अधिक टीवी सीरियलों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाया. कामयाबी के बाद उर्मिला के पति और बेटों ने भी साथ छोड़ दिया. उर्मिला अब अपने घर में अकेली रहती है. वहीं 2022 में चुनावी दंगल में उतरी और ज्वालापुर से भाजपा का उम्मीदवार भी रही हैं.

दर्जनों सीरियल में काम कर चुकी है सहारनपुर की बेटी इस वजह से पति ने छोड़ा साथ
सहारनपुर. यूपी के सहारनपुर की रहने वाली उर्मिला ने अपने बलबूते मुंबई तक का सफर तय किया है. 40 से अधिक टीवी सीरियलों में मुख्य कलाकार की भूमिका निभाते हुए यह साबित कर दिखाया कि महिला अगर चाहे तो वह अकेले भी अपने दम पर सब कुछ हासिल कर सकती है. बचपन से ही उर्मिला को टीवी सीरियल देखने का बड़ा शौक था. जैन डिग्री कॉलेज से पढ़ाई करते समय और उर्मिला को इप्टा संस्था के द्वारा थिएटर में एक्टिंग करने का मौका मिला. इसके बाद उर्मिला ने उत्तराखंड के मंडी संस्कृति संस्थान से डिप्लोमा किया है. उर्मिला ने कई टीवी सीरियल में कर चुकी है काम उर्मिला को देहाती फ़िल्म धाकड़ छोरा में हीरोइन का रोल करने के लिए ऑफर आया लेकिन उर्मिला ने उस मूवी को देहाती समझकर छोड़ दिया. जबकि उर्मिला शर्मा उसे वक्त डीडी मेट्रो में सीरियल कर रही थी. जिसके बाद धाकड़ छोरा फिल्म काफी हिट हुई और उर्मिला को पछताना पड़ा. उर्मिला बताती हैं कि पाइनवुड स्कूल में जॉब करती थी. किसी बात को लेकर जॉब को छोड़ दिया और मुंबई जाने की ठान ली. टिकट बुक कराया और मुंबई पहुंच गई. मुंबई आकर सबसे पहले परम अवतार श्री कृष्णा का ऑडिशन दिया. उर्मिला ने राधा की मौसी का रोल मिल गया. इसके बाद उर्मिला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उर्मिला ने राम मिलाए जोड़ी, झांसी की रानी, कजरी, सार्थक, राधिका की मिस कॉल, ठाकुर का कुआं, स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, 1857 की चिंगारी, हिंदी दिवस, अम्मा के बाबू की बेबी आदि टीवी सीरियल में काम किया. उर्मिला के पति और बच्चों ने भी छोड़ा साथ उर्मिला ने बताया कि पिंजरा, कुनबा, धमकी, तेरे से प्यार हो गया, जय ज्वाला मां, जय वैष्णो मां, श्याम के दरबार में इंसाफ मिलेगा आदि सीडी मूवीस की. कुछ दिन पहले ही वक्फ बोर्ड के ऊपर आधारित फ़िल्म आखिर प्लान कब तक में उर्मिला ने मुख्य रोल निभाया है. जिसमें राजेश शर्मा उर्मिला के पति बने हैं. उन्होंने बताया कि शादी सहारनपुर के रहने वाले मुकेश शर्मा से हुई थी. शादी के कुछ समय बाद  बेटा शिवम शर्मा हुआ. जिसके कुछ साल बाद दूसरे बेटे गीतांश ने जन्म लिया. उर्मिला ने बताया कि पति मुकेश शर्मा ने काफी सपोर्ट भी किया. हालांकि लॉकडाउन के दौरान पारिवारिक कलह के चलते पति ने उर्मिला को छोड़ दिया. दोनों बेटा पिता के पास ही रहता है और याद बहुत आता है. जब उर्मिला का एक्सीडेंट हुआ तो फोन करने के बाद भी बच्चे मिलने नहीं आए. 2022 में उर्मिला की राजनीति में हुई एंट्री 2022 के निकाय चुनाव में सहारनपुर जनपद की सीट महिला आरक्षित होने के बाद ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ ने उर्मिला को राजनीति में उतारा. उर्मिला ने भारतीय जनता पार्टी से अपनी दमदार दावेदारी पेश की. लेकिन, कुछ समय बाद महिला सीट को बदल दिया गया. इस दौरान भी उर्मिला भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले ही प्रचार प्रसार करती रही. आज भी उर्मिला भारतीय जनता पार्टी में ही पार्टी की सेवा कर रही है. कुछ समय पहले ही उर्मिला ने दावा किया था कि ज्वालापुर से पूर्व विधायक सुरेश राठौड़ से उन्होंने नेपाल में शादी की है. इस पर काफी बवाल भी हुआ था. इसके बाद सुरेश राठौड़ ने उर्मिला को मुख्य सेविका के रूप में कबूल किया था. उर्मिला सुरेश राठौड़ को अपना पति मान चुकी है. Tags: Local18, Saharanpur news, Success Story, UP newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 19:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed