आप जीतो तो जश्न मैं जीतूं तो हुड़दंग इमरान मसूद ने दी सफाई क्यों हुआ

इमरान मसूद अपनी जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इमरान की जीत के जश्न में उनके समर्थकों ने खूब हुड़दंग किया था. इसको लेकर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अब इमरान मसूद ने News18 को दिए इंटरव्यू में इसकी सफाई दी है.

आप जीतो तो जश्न मैं जीतूं तो हुड़दंग इमरान मसूद ने दी सफाई क्यों हुआ
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने वाले इमरान मसूद लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं. जीत के बाद जश्न के नाम पर हुए हुड़दंग ने पूरे देश के लोगों का ध्यान खींचा. इमरान मसूद के समर्थकों ने उनकी जीत के बाद बाइक रैली निकाली थी. इस रैली में याता-यात के सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खूब हुड़दंग किया था. बाइक सवार लोगों ने इस जीत के जश्न के नाम पर लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी थी. इसका वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर एक्शन लिया और करीब 70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. अब इस हुड़दंग के बीच इमरान मसूज मसूद ने jharkhabar.comIndia को इंटरव्यू दिया है. यहां पर इमरान मसूद ने अपने हुड़दंग को लेकर सफाई भी दी है. इमरान मसूद ने कहा कि ‘इस तरह की बतों में पक्षपात झलकता है. उन्होंने कहा कि अगर आप जीत जाते हैं तो उसे जश्न कहते हैं. लेकिन हम जीत के बाद जश्न मनाते हैं तो उसे हुड़दंग कहा जाता है. मैं ये नहीं कह रहा हूं कि इस तरह का हुड़दंग अच्छी बात है. लेकिन हम हर बार हार के आते थे और मुंह लटका रहता था. हमें भी जीत का मौका मिला है. अब जीत के बाद हम थोड़ा जश्न मना रहे हैं तो लोगों को परेशानी हो रही है.’ जीत के बाद मना जश्न और वायरल हो गया वीडियो बता दें कि इमरान मसूद ने सहारनपुर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की है. इमरान ने 547967 वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी राघव लखनपाल को लगभग 80 हजार वोटों से हराया है. इमरान मसूद की जीत के बाद उनके समर्थकों ने बाइक रैली निकाली थी. इस रैली में सैकड़ों की संख्या में समर्थक अपनी बाइक और कारों से शामिल हुए थे. अंबाला रोड स्थित कुतबशेर थाने के पास यहां हुड़दंग कर रहे समर्थकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रशासन ने इस पर सख्ती से एक्शन लिया था. अब तक इमरान मसूद की इस रैली में हुड़दंग करने वाले 70 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. 20 से ज्यादा बाइक जब्त की गईं हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से ही इमरान मसूद सुर्खियां बटोरने लगे थे. Tags: Imran Masood, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 7, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed