यूपी T20 क्रिकेट लीग: गरीब खिलाड़ियों को निलामी में मिले लाखों रुपये

24 अगस्त से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग की नीलामी में सहारनपुर के 11 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा है.

यूपी T20 क्रिकेट लीग:  गरीब खिलाड़ियों को निलामी में मिले लाखों रुपये
सहारनपुर: सहारनपुर का क्रिकेट लगातार ऊंचाइयों को छू रहा है. 24 अगस्त से शुरू हो रही उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग की नीलामी में सहारनपुर के 11 खिलाड़ियों को अलग-अलग टीमों ने खरीदा है. इनमें सबसे महंगी बोली हरोड़ा गांव निवासी शोएब की लगी है, जिन्हें कानपुर सुपर स्टार टीम ने करीब साढ़े अठारह लाख रुपए में खरीदा है. इसके अलावा अन्य खिलाड़ी भी अच्छी कीमत पर बिके हैं, जिससे जनपद के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है. यूपी T20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों में कुछ खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप और आईपीएल खेल चुके हैं. सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीसीए के डायरेक्टर मोहम्मद अकरम के प्रयास के चलते सहारनपुर क्रिकेट लगातार सफलता हासिल कर रहा है. इसी क्रम में एक नई उपलब्धि भी सहारनपुर के नाम जुड़ गई है. अगस्त के महीने में शुरू हो रही उत्तर प्रदेश T20 क्रिकेट लीग की नीलामी में सहारनपुर के 11 खिलाड़ियों को ऊंची बोली देकर खरीदा गया है. सैयद मशकूर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. 1 :- शोएब साढ़े अठारह लाख कानपुर सुपर स्टार 2 :- कुणाल त्यागी 5 लाख 20 हजार नोएडा किंग्स। 3 :- आकिब खान 5 लाख कानपुर सुपरस्टार। 4 :- शानू सैनी 5 लाख 60 हजार नोएडा किंग्स। 5 :- रजत सैन्सरवाल 2 लाख 50 हजार मेरठ मावेरिक्स। 6 :- मुकेश कुमार 2 लाख 50 कानपुर सुपरस्टार। 7 :- अब्दुल रहमान 4 लाख गोरखपुर लायंस। 8 :- मो. अमान 6 लाख 60 हजार नोएडा किंग्स। 9 :- वंश चौधरी 3 लाख 10 हजार काशी रुद्र। 10 :- प्रशांत वीर 4 लाख 10 हजार रिटेन नोएडा किंग्स 11 :- नदीम 4 लाख 10 हजार कानपुर सुपरस्टार चुने गए सभी खिलाड़ी गरीब परिवार से है। चुने गए कई खिलाड़ी सामान्य परिवार से हैं, मोहम्मद अमान के माता-पिता इस दुनिया मे नहीं है और उसी पर अपने परिवार की जिम्मेदारी है, आकिब खान के पिता संसारपुर गांव में परचून की छोटी सी दुकान चलाते हैं. रजत सैन्सरवाल के पिता मजदूरी करते हैं, कुणाल त्यागी और शानू सैनी के पिता गरीब किसान है, खिलाड़ियों के टीम में शामिल किए जाने पर एसडीसीए के अन्य पदाधिकारियों उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा और संरक्षक राज कुमार राजू ने खुशी जताई है. Tags: Cricket news, Local18FIRST PUBLISHED : August 2, 2024, 16:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed