योगी सरकार ने क्यों दी टाटा को 1 रुपये में जमीन वह भी अयोध्या में
योगी सरकार ने क्यों दी टाटा को 1 रुपये में जमीन वह भी अयोध्या में
Ram Mandir : अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से ही रोजाना लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. अब लोगों की सुविधाओं और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा प्लान बनाया है. इसके लिए टाटा संस को 1 रुपये सालाना किराये पर जमीन उपलब्ध कराएगी.
हाइलाइट्स योगी सरकार ने टाटा संस को महज 1 रुपये सालाना किराये पर जमीन दी है. सरकार ने यह जमीन 90 साल की लीज पर दी है और किराया 1 रुपये ही रहेगा. इस जमीन पर टाटा संस टेंपल म्यूजियम बनाएगी, जिसका रखरखाव भी करेगी.
नई दिल्ली. 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने के बाद से अयोध्या का नाम विश्व पटल पर एक बार फिर छाने लगा है. तमाम बड़ी-बड़ी कंपनियां यहां होटल और रियल एस्टेट डेवलपमेंट करने में जुट गई हैं. रातोंरात अयोध्या की जमीनों के रेट कई गुना बढ़ गए. इस बीच खबर आई है कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने टाटा समूह की कंपनी टाटा संस को महज 1 रुपये सालाना किराये पर जमीन दी है. इस फैसले पर सरकार की कैबिनेट ने भी मुहर लगा दी है.
यूपी सरकार के पर्यटन विभाग ने टाटा संस को 1 रुपये सालाना किराये पर 90 साल के लिए जमीन की लीज दी है. इस जमीन पर टाटा संस टेंपल म्यूजियम यानी मंदिरों का अजायबघर बनाएगी. टाटा संस ने कहा है कि अपने कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसिबिलिटी (CSR) फंड से 650 करोड़ रुपये खर्च कर टेंपल म्यूजियम बनाएगी. यह म्यूजियम अयोध्या की सदर तहसील के मांझा जामतारा गांव में बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें – कहने को कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा, फिर भी जेब से देने पड़ रहे इलाज के पैसे, रिंबरसमेंट क्लेम से नाराज ग्राहक
100 करोड़ में बनेंगी अन्य सुविधाएं
टाटा संस 650 करोड़ रुपये टेंपल म्यूजियम बनाने के साथ ही इसके आसपास और भी इन्फ्रा तैयार करेगी. इसके लिए कंपनी ने 100 करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है. टाटा संस ही इस म्यूजियम की देखरेख व प्रबंधन का काम भी करेगी. अनुमान है कि सरकार म्यूजियम के लिए करीब 2 एकड़ जमीन को 1 रुपये सालाना किराये पर 90 साल के लिए लीज पर देगी.
रोज आते हैं 2 से 4 लाख सैलानी
आपको जानकर हैरानी होगी कि जबसे राम मंदिर का उद्घाटन हुआ है अयोध्या में रोजाना करीब 2 से 4 लाख लोग दर्शन करने आते हैं. म्यूजियम व अन्य पर्यटन स्थलों के विकसित हो जाने के बाद यहां सैलानियों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र का कहना है कि मंदिर का पूरा काम मार्च, 2025 तक समाप्त हो जाएगा, जबकि पहली मंजिल का काम जुलाई के आखिर तक पूरा करने का लक्ष्य है.
लखनऊ-प्रयागराज में हेलीकॉप्टर सर्विस
यूपी वालों को एक और सौगात मिलने वाली है. योगी सरकार लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु में हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने जा रही है. इसके लिए हेलीपैड बनाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर बनाया जा रहा है. इस सर्विस का फायदा आम आदमी को भी मिलेगा, जिसके लिए किराया चुकाना पड़ेगा.
Tags: Ayodhya, Ayodhya Big News, Business newsFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed