मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा कल सरकारी आवास छोड़ देंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री

Mukhtar Abbas Naqvi: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी कल अपना सरकारी आवास छोड़ देंगे. नकवी के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मोदी मंत्रिमंडल से बुधवार को इस्तीफा देने वाले नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल आज 7 जुलाई को पूरा हो गया है. 

मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा कल सरकारी आवास छोड़ देंगे पूर्व केंद्रीय मंत्री
नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) राज्यसभा का कार्यकाल आज पूरा हो गया. बताया जा रहा है कि कल वे अपना सरकारी आवास छोड़ देंगे. नकवी के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है. मोदी मंत्रिमंडल से बुधवार को इस्तीफा देने वाले नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल आज 7 जुलाई को पूरा हो गया है. सूत्रों का कहना है कि नकवी शुक्रवार को ही ‘7 सफदरजंग रोड’ स्थित बंग्ला खाली करके एक निजी फ्लैट में शिफ्ट हो जाएंगे. हालांकि उनका कार्यालयी कामकाज अभी इस आवास से अगले कुछ दिनों तक चलता रहेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री के तौर पर नकवी इस आवास में एक महीने तक रह सकते हैं, लेकिन वह एक मिसाल पेश करना चाहते हैं और ऐसे में उन्होंने शुक्रवार को ही यह आवास छोड़ने का फैसला किया है.’’ पीएम मोदी ने की नकवी के कार्यकाल की तारीफ नकवी मोदी सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री थे. उन्होंने बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. पीएम मोदी ने मंत्री पर रहते हुए उनके कार्यकाल की तारीफ की थी. मुख्तार अब्बास नकवी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता भी थे. पार्टी उन्हें अब कोई नई भूमिका सौंप सकती है. हालांकि उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में भी मुख्तार अब्बास नकवी के नाम की चर्चा है. मुख्तार अब्बास नकवी ने बीजेपी प्रवक्ता के रूप में लंबे समय तक काम किया है. वे अटल बिहारी बाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी के भी करीबी रह चुके हैं. नकवी पहली बार 1998 में लोकसभा चुनाव जीते थे और बाजपेयी मंत्रिमंडल में सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री बनाए गए थे. उसके बाद वे 26 मई 2014 को मोदी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बने थे. (भाषा से इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Mukhtar abbas naqviFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 22:20 IST