खरीदना है सोना-चांदी या प्लैटिनम तो जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम

Gold And Silver Price: अगर आप अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड या किसी दूसरे करीबी को सोने, चांदी या प्लैटिनम के जेवर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया. यहां जानें इस ऐलान से सोने, चांदी और प्लैटिनम के गहने कितने सस्ते हो जाएंगे.

खरीदना है सोना-चांदी या प्लैटिनम तो जान लें बजट के बाद कितना कम हो जाएगा दाम
अगर आप अपनी पत्नी, गर्लफ्रेंड या किसी दूसरे करीबी को सोने, चांदी या प्लैटिनम के जेवर गिफ्ट देने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके बड़े काम की है. दरअसल सोने, चांदी और प्लैटिनम के गहने जल्द ही सस्ते होने हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को आम बजट में सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी 15 से घटाकर 6 फीसदी, जबकि प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी को 15.4 से घटाकर 6.4 करने का ऐलान किया है. सरकार के इस ऐलान ने इन सोने-चांदी और प्लैटिनम के गहने जल्द ही सस्ते हो जाएंगे. वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट 2024 भाषण में कहा, ‘देश में सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू मूल्यवर्धन को बढ़ाने के लिए, मैं सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत और प्लैटिनम पर 6.4 प्रतिशत करने का प्रस्ताव करता हूं.’ आम बजट में सोने-चांदी और प्लैटिनम के गहनों पर क्या ऐलान सोने के सिक्के: कस्टम ड्यूटी यानी आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया गया सोने की ईंट- आयात शुल्क 14.35% से घटाकर 5.35% कर दिया गया चांदी के सिक्के: आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया गया चांदी की ईंट- आयात शुल्क 14.35% से घटाकर 5.35% कर दिया गया प्लैटिनम, पैलेडियम, ऑस्मियम, रूथेनियम, इरिडियम: आयात शुल्क 15.4% से घटाकर 6.4% कर दिया गया कीमती धातुओं के सिक्के: आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया गया सोना/चांदी के जेवर: आयात शुल्क 15% से घटाकर 6% कर दिया गया सोने-चांदी की कीमत कितनी हो जाएगी कम अब इस छूट को आम भाषा में इस तरह समझ सकते हैं कि अगर आप आज 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का जेवर खरीदते हैं तो अभी इसकी कीमत 67,510 रुपये है. फिलहाल इस पर 15 फीसदी कस्टम ड्यूटी यानी 10,126 रुपये का आयात शुल्क जुड़ा होता है. हालांकि अब वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2024-25 में कस्टम ड्यूटी घटाकर 6 फीसदी करने का ऐलान किया है. ऐसे में अब यही सोना करीब 62000 रुपये का पड़ेगा. यानी बजट के इस ऐलान के बाद 10 ग्राम सोने के जेवर करीब 5 रुपये तक सस्ते हो जाएंगे. वहीं चांदी की बात करें तो आज एक किलोग्राम चांदी की कीमत 88,983 रुपये हैं. इस पर भी 15% कस्टम ड्यूटी के हिसाब से 12 हजार रुपये का टैक्स लगता है. वहीं अब 6% कस्मट ड्यूटी के हिसाब के जोड़े तो अब यह करीब 7000 रुपये सस्ता पड़ेगा. दूसरी तरफ 10 प्लैटिनम की कीमत 15.4 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ आज 25,520 रुपये हैं, जो अब करीब 2000 रुपये सस्ता हो जाएगा. Tags: Budget session, Gold price, Silver priceFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 13:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed