DU JNU नहीं यहां से की पढ़ाई बिना कोचिंग दूसरे अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC

IPS Success Story: यूपीएससी की परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार लगातार जी तोड़ मेहनत करते हैं. इसके बाद कहीं जाकर सफलता हाथ लगती है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जो बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में UPSC की परीक्षा को पास करने में सफल रही हैं.

DU JNU नहीं यहां से की पढ़ाई बिना कोचिंग दूसरे अटेम्प्ट में क्रैक किया UPSC
Success Story: यूपीएससी की परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं. लेकिन इस परीक्षा को पास करने में कुछ ही लोग सफल हो पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए लोग कई अटेम्प्ट देते हैं, क्योंकि इसमें जो लोग सफल होते हैं, वह IAS, IPS, IFS और अन्य कैडर में ऑफिसर के तौर पर शामिल होते हैं. ऐसी ही कहानी कर्नाटक के धारवाड़ की सौभाग्या बिल्गीमथ की है. जिन्होंने बिना कोचिंग के अपने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में सफल हुईं. यूपीएससी वर्ष 2023 की परीक्षा में सौभाग्या ने 101वीं रैंक के साथ यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की हैं. सौभाग्य कर्नाटक के दावणगेरे जिले से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने एग्रीकल्चरल साइंस विश्वविद्यालय-धारवाड़ से बीएससी (एग्रीकल्चर) की डिग्री हासिल की हैं. वह पिछले चार वर्षों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण की. इससे पहले वह भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा भी पास कर चुकी हैं. अब अच्छी रैंकिंग मिलने पर सौभाग्या (Soubhagya S. Beelagimath) को आईपीएस मिल सकता है. यूपीएससी की परीक्षा में 101वीं रैंक हासिल करने वाली सौभाग्या के पिता शरणय्यास्वामी दावणगेरे के शामनूर में एक प्लांटेशन नर्सरी चलाते हैं. वहीं उनकी माँ शरणम्मा एक गृहिणी हैं. बड़े भाई रेणुका प्रसाद KIMS, हुबली में ऑडियोलॉजिस्ट हैं, जबकि छोटे भाई वीरेंद्र ने II PU पास किया है. सौभाग्य ने अपनी स्कूली शिक्षा एमएनएस कॉन्टिनेंटल स्कूल, दावणगेरे और पीयू सिद्धगंगा पीयू कॉलेज, दावणगेरे से की हैं. हालांकि वह यूएएस-धारवाड़ में बीएससी (एग्रीकल्चर) में शामिल हो गईं. लेकिन वह हमेशा से एक आईएएस अधिकारी बनने की ख्वाहिश रखती थीं. सौभाग्या एग्रीकल्चर कॉलेज की एक मेधावी छात्रा रही हैं. उन्होंने बीएससी (कृषि) में बेहतरीन परफॉर्म किया था. वह रोजाना 7-8 घंटे पढ़ाई करती थी. सौभाग्य ने कोई कोचिंग क्लास ज्वाइन नहीं की. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानवविज्ञान को चुना था. ये भी पढ़ें… वित्त मंत्रालय में नौकरी पाने का मौका, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन, बस पूरी करें ये शर्तें मुंबई विश्वविद्यालय में एडमिशन प्रोसेस शुरू, दाखिले के लिए जरूरी है ये डॉक्यूमेंट्स Tags: IPS Officer, Success Story, Upsc examFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 12:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed