मुश्किल में माइक्रोसॉफ्ट और मजे ले रहे लोग शुक्रवार को काम बंद होने पर बोले
मुश्किल में माइक्रोसॉफ्ट और मजे ले रहे लोग शुक्रवार को काम बंद होने पर बोले
Microsoft Outage : पूरी दुनिया में तकनीकी सेवाएं देने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में दिक्कत आने की वजह से एयरपोर्ट से बैंकिंग तक कई सेवाओं पर असर पड़ा है. इस समस्या पर नेटिजेंस ने सोशल मीडिया पर खूब मजे भी लिए और एक से बढ़कर एक चुटीले कमेंट और मीम्स सामने आए.
हाइलाइट्स माइक्रोसॉफ्ट में गुरुवार शाम 6 बजे दिक्कत आई. दुनिया के 59 फीसदी सिस्टम लॉग इन नहीं हो रहे. सोशल मीडिया पर लोगों ने कंपनी के खूब मजे लिए.
नई दिल्ली. दुनियाभर के कंप्यूटर और लैपटॉप सिस्टम का विंडोज चलाने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर ठप होने से सैकड़ों देशों पर असर पड़ा है. अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत सहित तमाम देशों की बैंकिंग, एयरलाइंस सेवाएं ठप हो गई हैं. गुरुवार शाम 6 बजे सर्वर में दिक्कत आने के बाद से ही लोग परेशान हैं. एक आंकड़े में बताया गया है कि 59 फीसदी यूजर्स को समस्या का सामना करना पड़ा है और उन्हें लॉग इन करने में दिक्कत आ रही है. 22 फीसदी एप और 19 फीसदी वन ड्राइव सेवाओं के इस्तेमाल में भी दिक्कत आ रही है. आउटेज ने माइक्रोसॉफ्ट एज्योर और ऑफिस 265 की सेवाओं पर दुनियाभर में असर डाला है.
एयरलाइंस की दिक्कत के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई. तमाम यूजर्स ने अपने हिसाब से कंपनी की इस समस्या पर तंज कसा. कोई एक दिन की ज्यादा छुट्टी मिलने पर माइक्रोसॉफ्ट को धन्यवाद कर रहा तो कोई अपना काम ठप होने की वजह से परेशान होकर तंज कस रहा है. आप भी देखिए नेटिजंस ने किस तरह इस समस्या पर अपना विचार व्यक्त किया. सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते आईटी कर्मचारी.
शुक्रवार को ही शुरू हो गया वीकेंड
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @navdweeep आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘हैप्पी वीकेंड थैंक यू’. @guy_weirdness आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘कॉरपोरेट कंपनियों के कर्मचारी उस एक आदमी को धन्यवाद कर रहे हैं, जिसकी वजह से माइक्रोसॉफ्ट में यह दिक्कत आई है.’ @VishalMalvi_ आई चलाने वाले यूजर ने एक नीले व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘अभी हर कंपनी का आईटी विभाग ऐसा ही दिख रहा है.’ सोशल मीडिया पर लोग माइक्रोसॉफ्टसमस्या पर कमेंट कर रहे हैं.
काम पूरा करना चाहता हूं लेकिन…
एक्स पर @ahmadkifayat77 आईडी वाले यूजर ने कमेंट किया, ‘माइक्रोसॉफ्ट ब्लू स्क्रीन इश्यू आने के बाद मैं अपने बॉस के पास जाकर बोला- आपने जो काम असाइन किया है, मैं उसे पूरा करना चाहता हूं.’ एक यूजर ने लिखा, ‘माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई दिक्कतों ने स्कैमर्स के साथ प्रैंक कर दिया. ‘ माइक्रोसॉफ्ट की समस्या पर यूजर जमकर मजे ले रहे हैं.
हाथ से लिखे बोर्डिंग पास
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @akothari आईडी वाले यूजर ने अपना बोर्डिंग पास शेयर करके लिखा, ‘क्राउडस्ट्राइक आउटेज का तमाम एयरपोर्ट पर असर पड़ा है. मुझे अपना पहला हाथ से लिखा बोर्डिंग पास मिला है.’ @Imvivek04 आईडी वाले यूजर ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा, ‘माइक्रोसॉफ्ट क्रैश के बाद मैं अपने ऑफिस में फ्री टाइम एंज्वॉय करते हुए.’
Tags: Business news, Microsoft founder Bill Gates, Social media, Twitter UserFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 14:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed