चुनाव नतीजे देखते ही रॉकेट बन गया शेयर बाजार निवेशकों ने 9 लाख करोड़ कमाए

Share Market : भारतीय शेयर बाजार ने सितंबर के बाद 10 फीसदी गिरावट से उबरते हुए जबरदस्‍त वापसी की है. सोमवार को महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे देखने के बाद तो बाजार को जैसे पंख लग गए और सेंसेक्‍स 1200 अंकों से ज्‍यादा के उछाल पर खुला.

चुनाव नतीजे देखते ही रॉकेट बन गया शेयर बाजार निवेशकों ने 9 लाख करोड़ कमाए
नई दिल्‍ली. भारतीय शेयर बाजार पिछले 3 सत्र से लगातार तेजी पर सवार है. महाराष्‍ट्र का विधानसभा चुनाव रिजल्‍ट देखने के बाद तो निवेशकों का भरोसा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. सोमवार को बाजार खुलते ही निवेशक लिवाली पर टूट पड़े और कुछ ही मिनट में सेंसेक्‍स 1200 अंकों से ज्‍यादा के उछाल पर आ गया. निफ्टी भी आज 24 हजार से ऊपर खुला और 300 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त पर ट्रेडिंग कर रहा है. बाजार में अचानक आई इस तेजी के पीछे 7 बड़े फैक्‍टर बताए जा रहे हैं और एक्‍सपर्ट का कहना है कि 2024 में आगे भी तेजी बनी रहने की पूरी संभावना है. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए की प्रचंड जीत के बाद निवेशकों का भरोसा वापस लौट आया. सुबह सेंसेक्‍स 1,216 अंकों की बढ़त के साथ खुला तो निफ्टी ने 379 अंकों की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया. सभी सेक्‍टर में आज तेजी दिख रही. ऑटो, बैंक, मीडिया, टेलीकॉम, ऑयल एंड गैस, पॉवर और रियलिटी सेक्‍टर में तो 1 से 2 फीसदी की तेजी दिखी जबकि अडाणी इंटरप्राइजेज सहित भारत इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, श्रीराम फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बीपीसीएल जैसी कंपनियां आज की टॉप गेनर रहीं. बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी आज 1.5 फीसदी का उछाल दिख रहा है. ये भी पढ़ें – म्यूचुअल फंड है या जादू, 25 साल में SIP निवेशक बन गए करोड़पति क्‍या है इस तेजी का कारण भारतीय शेयर बाजार में तेजी का सबसे बड़ा कारण अमेरिका में कारोबारी गतिविधियों के 31 महीने के शीर्ष पर पहुंचना है. राष्‍ट्रपति चुनाव में डोनाल्‍ड ट्रंप की वापसी के बाद अमेरिकी कारोबारी गतिविधियां 31 महीने में सबसे तेज दिखीं और इसका असर डाऊ जोंस सहित अमेरिकी शेयर बाजार पर भी दिखा. इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध, क्रूड की कीमतों में तेजी, सोने के भाव में गिरावट, महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के रिजल्‍ट, गिफ्ट सिटी में उछाल और एशियाई बाजारों में आई तेजी का असर भी आज दिखा है. आगे क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल्‍स का कहना है कि सरकारी खर्च बढ़ने से ग्रामीण मांग में उछाल आएगा और मानसून के समर्थन से आर्थिक वृद्धि भी अच्‍छी दिखेगी. जाहिर है कि इसका असर शेयर बाजार पर पॉजिटिव पड़ेगा. एमके ग्‍लोबल रिसर्च का कहना है कि महाराष्‍ट्र और झारखंड में जनता की मनपसंद सरकारों की वापसी से बाजार को भी पॉजिटिव संदेश जाएगा. निवेशकों ने 9 लाख करोड़ कमाए एमके ग्‍लोबल का कहना है क‍ि सितंबर के बाद से शेयर बाजार में 10 फीसदी की गिरावट दिखी, लेकिन अब यह पूरी तरह रिकवरी पर है और आने वाले समय में निफ्टी 25 से 26 हजार तक जा सकता है. सोमवार को आई तेजी से निवेशकों की पूंजी भी करीब 9 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई है. इस दौरान विदेशी निवेशकों ने भी करीब 20 हजार करोड़ रुपये बाजार में लगाए हैं. Tags: BSE Sensex, Business news, Share marketFIRST PUBLISHED : November 25, 2024, 10:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed