सेबी ने फिर शुरू की 6 साल पुरानी सुविधा! लाखों निवेशक उठा सकते हैं इसका फायदा
Physical Share vs Demat : शेयर बाजार नियामक सेबी ने फिजिकल शेयरों को डिजिटल रूप में बलदने के लिए एक बार फिर मौका दिया है. ऐसे निवेशक जिन्होंने अपने फिजिकल शेयरों को डिजिटल रूप में बदलने के आवेदन किया था, लेकिन हो नहीं सका. उन्हें फिर 6 महीने का मौका दिया जा रहा है.
