गैरों ने दिया 113 लाख करोड़ का धोखा अपनों ने 40 खरब देकर टूटने से संभाला!
FII vs DII Investment : विदेशी निवेशकों ने टैरिफ और कमजोर रुपये के कारण गिरते भारतीय बाजार से लगातार निकासी की और 2025 में अब तक करीब सवा लाख करोड़ रुपये निकाल लिए. इसके उलट घरेलू निवेशकों ने रिकॉर्ड 4.30 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है.
