नई दिल्ली. ट्रेनों में सफर के दौरान आप भी कहीं खराब गुणवत्ता वाले खाने और ओवर चार्जिंग के शिकार तो नहीं हो रहे हैं. यह खबर आप को इससे बचा सकती है. साथ ही, इसकी वजह क्या है, यह भी जानना आपके लिए आवश्यक है. भारतीय रेलवे खानपान इकाइयों का गहन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे यात्रियों के साथ ओवर चार्जिंग जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके.
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे स्टेशन के अलावा चलती ट्रेनों में भी अवैध वेंडरों के खिलाफ स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है. इसका मुख्य उद्देश्य खराब गुणवता की ख़ाद्य सामग्री,ओवर चार्जिंग पर रोक लगाना है. खासकर लंबी दूरी के महत्वपूर्ण ट्रेनों में पैंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है, परंतु स्थानीय वेंडर उन ट्रेनों में अवैध रूप से खाद्य सामग्री बेचते हुए पाए जाते हैं. ये वेंडर यात्रियों को खराब गुणवत्ता वाला खाना बेचते हैं और ओवर चार्ज करते हैं.
घर में रखने पर अपराध नहीं, पर ट्रेन में लेकर सफर करना गलत, आरपीएफ रह गयी सन्न, दर्ज किया मामला
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल अनाधिकृत हॉकर व वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिसमे आगरा कैंट पर 37 अनाधिकृत वेंडर्स और आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर 09 अनाधिकृत वेंडर्स कुल मिलाकर 46 अनाधिकृत वेंडर्स को रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया और न्यायिक प्रक्रिया हेतु कोर्ट भेज कर कार्यवाही की गई है.
रेलवे का नया आदेश, ट्रेन में पानी की दूसरी बोतल मांग सकेंगे, नहीं देना होगा अतिरिक्त शुल्क
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खानपान इकाइयों पर उचित मूल्यों पर पानी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध हो. इसकी निगरानी के लिए सभी पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है. वाणिज्य स्टाफ द्वारा स्टेशन पर खाने की गुणवत्ता की जांच, बिल नहीं तो भुगतान नहीं, कैशलेस खाना आदि के बारे में भी यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है. रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की जाती है कि वे अधिकृत वेंडर एवं हॉकर्स से ही खाने-पीने की वस्तुएं खरीदें.
.
Tags: Indian railway, Indian Railway news, PassengerFIRST PUBLISHED : April 28, 2024, 16:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed