स्‍टेशन में आफिस या आफिस में स्‍टेशन आप हो जाएंगे कंफ्यूज यहां बन रहा है

Indian Railway- क्‍या कभी ऐसा सुना है कि आफिस में ही रेलवे स्‍टेशन बना हो, लोग ट्रेन से आए तो उतरकर आफिस चले जाएं. शायद आपका जवाब नहीं में होगा. लेकिन यह जल्‍द सच होने वाला है.

स्‍टेशन में आफिस या आफिस में स्‍टेशन आप हो जाएंगे कंफ्यूज यहां बन रहा है
नई दिल्‍ली. आपने अभी तक ट्रेन से लोगों को आफिस जाते देखा होगा, लेकिन क्‍या कभी ऐसा सुना है कि आफिस में ही रेलवे स्‍टेशन बना हो, लोग ट्रेन से आएं, उतरकर आफिस चले जाएं और शाम को फिर ट्रेन पकड़ वापस घर लौट जाएं. शायद आपका जवाब नहीं में होगा. लेकिन यह जल्‍द सच होने वाला है. इसे आप स्‍टेशन में आफिस या आफिस में स्‍टेशन बोल सकते हैं. आइए जानें, यह स्‍टेशन देश के किस शहर में बन रहा है? भारतीय रेलवे देश में 1334 स्‍टेशनों का कायाकल्‍प कर रहा है. इनमें काम शुरू भी हो चुका है और कई स्‍टेशन ऐसे हैं, जो बनकर पूरी तरह से तैयार होने वाले हैं. यानी जल्‍द ही यहां पर ट्रेनों की सीटी सुनाई देगी. इन्‍हीं में से एक रेलवे स्‍टेशन राजधानी दिल्‍ली का सफदरजंग स्‍टेशन है. जिसे पूरी तरह से कमर्शियल स्‍पेस के साथ डेवलप किया गया है. इस तरह का देश का इकलौता रेलवे स्‍टेशन होगा. 85 फीसदी काम हुआ पूरा रेलवे के अनुसार स्‍टेशन में करीब 85 फीसदी काम पूरा हो चुका है. बचा हुआ काम भी अगले तीन महीने में पूरा होने की उम्‍मीद है. यानी इस वर्ष यह स्‍टेशन बनकर तैयार हो जाएगा. Ghaziabad Station News: यूपी के तीन शहरों के लोगों को ट्रेन पकड़ने को नहीं जाना होगा दिल्‍ली, यहां से मिलेगी लोकल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं अभी इस स्‍टेशन के ‘पैलेस ऑन व्‍हील्‍स’ जैसी पर्यटन ट्रेनें ही चलती हैं, लेकिन पूरी तरह से स्‍टेशन डेवलप होने के बाद यहां से लोकल ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं. क्‍योंकि कमर्शियल स्‍पेस में आफिस बनने के बाद काफी संख्‍या पर लोगों का आना जाना शुरू हो जाएगा. यहां से अभी केवल पर्यटन ट्रेनें चलती हैं. स्‍टेशन के ऊपर 2200 रूम यह स्‍टेश ट्रेनों की आवाजाही के साथ बिजनेस हब भी बनेगा. यहां पर 41361 वर्ग मीटर आफिस एरिया विकसित किया जा रहा है. जहां करीब 2200 कमरे होंगे. यहां आफिस आने वाले कर्मचारियों प्‍लेटफार्म से उतरकर सीधे आफिस पहुंच सकेंगे. उन्‍हें निजी वाहन, मेट्रो या बस का सफर नहीं करना पड़ेगा. इस तरह समय और पैसा दोनों की बचत होगी. 406 करोड़ रुपये की लागत से बना सटेशन स्‍टेशन केा रिडेवलप करने में करीब 406 करोड़ रुपये का खर्च होने का अनुमान है. इसमें स्टेशन इमारत के साथ, एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग एरिया, प्लेटफार्म, एस्केलेटर और कियोस्क जैसी सुविधाएं बनाई जा रही हैं. Tags: Indian railway, Indian Railway news, Railway StationFIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 12:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed