जम्‍मू से दिल्‍ली आना है तो बगैर रिजर्वेशन इस ट्रेन में कर सकते हैं सफर

भारतीय रेलवे ने जम्‍मू से दिल्‍ली तक अनरिजर्वश ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.अगर आप बाढ़ में जम्‍मू या कटरा में फंसे हैं और वापस दिल्‍ली लौटना चाह रहे हैं, लेकिन चल रही ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है.

जम्‍मू से दिल्‍ली आना है तो बगैर रिजर्वेशन इस ट्रेन में कर सकते हैं सफर