ट्रेन या स्‍टेशनों पर आप भी खाने के सामान की ज्‍यादा कीमत तो नहीं चुका रहे

जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर अवैध वेंडरों के के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें अवैध वेंडर, खानपान, स्टालों पर ओवर चार्जिंग, खान पान की गुणवत्ता की जांच बारीकी से की गयी.

ट्रेन या स्‍टेशनों पर आप भी खाने के सामान की ज्‍यादा कीमत तो नहीं चुका रहे
नई दिल्‍ली. ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए यह खबर काम की है. यात्री ध्‍यान रखें कि स्‍टेशनों या ट्रेन में कहीं आपसे सामान की ज्‍यादा कीमत तो नहीं वसूली जा रही है. इसलिए सामान खरीदने से पहले उसकी कीमत जरूर जांच लें. भारतीय रेलवे ने इस तरह के कई वेंडरों पर कार्रवाई की है. जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार उत्‍तर मध्‍य रेलवे ने प्रयागराज जंक्शन पर अवैध वेंडरों के के खिलाफ अभियान चलाया है. जिसमें अवैध वेंडर, भीड़ प्रबंधन, टिकट चेकिंग, खानपान, स्टालों पर ओवर चार्जिंग, खान पान की गुणवत्ता, उपलब्ध सामानों के एक्सपायरी तिथि की जांच बारीकी से की गयी. ट्रेन में सफर के दौरान घर से ले गए पूरी-सब्‍जी, खाने के बाद कर दी एक गलती, भरना पड़ा जुर्माना, आप ऐसा न करें आईआरसीटीसी द्वारा संचालित सोपान रेस्टोरेंट की जांच में अत्यधिक गंदगी मिली और एक अवैध वेंडर बिना प्राधिकार के पकड़ा गया. प्लेटफार्म संख्या 9/10 पर संचालित कृष्णा कैटरिंग स्टाल पर भी गंदगी एवं पैसेंजर से ओवर चार्जिंग के के लिए जुर्माना लगाया गया. इस जांच अभियान में स्टालों के बाहर फैले सामानों और गंदगी के लिए 1500 रुपए का स्पॉटिंग शुल्क भी वसूल किया गया. इस दौरान 2 अवैध वेंडर को पकड़कर रेलवे सुरक्षा बल के सुपुर्द कर दिया. ट्रेन में 93 नाबालिग कर रहे थे सफर, साथ में माता-पिता कोई नहीं, यात्री बनकर लोग रखे थे नजर, आरपीएफ ने खोला राज इस औचक निरीक्षण में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक सामान और गंदगी फ़ैलाने के लिए 124 यात्रियों को प्रभारित कर 77,760 रुपये वसूल किये गए. वहीं, अनधिकृत यात्रा, अनियमित यात्रा, स्टेशन परिसर में गंदगी फ़ैलाने में 261 यात्रियों को नियमनुसार प्रभारित कर जुर्माने में 160300 रुपये वसूल किया गए. इस दौरान गाड़ी संख्या 22912, हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस के पैंट्री कार, प्रयागराज छिवकी एवं मानिकपुर के स्टालों पर मान्य ब्रांड के आइटम होते हुए भी अन्य ब्रांड की सामग्री बेचने के कारण उन्हें ज़ब्त किया गया. Tags: Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed