भूल आए स्मार्ट कार्ड तो नहीं लेना पड़ेगा टोकन दिल्ली मेट्रो लाई अनोखी टिकट
भूल आए स्मार्ट कार्ड तो नहीं लेना पड़ेगा टोकन दिल्ली मेट्रो लाई अनोखी टिकट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने स्मार्ट कार्ड की तरह इस्तेमाल होने वाली डिजिटल टिकट लांच कर दी है. अब यात्रियों को स्मार्ट कार्ड लेकर सफर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, वे फोन से ही एक बार रिचार्ज में कई यात्राएं कर सकेंगे.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) लगातार अपने कम्यूटर्स के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आ रही है. डिजिटलीकरण के माध्यम से ईज ऑफ बुकिंग की इस पहल में आज दिल्ली मेट्रो ने एक ऐसा टिकट लांच किया है जो एकदम मेट्रो स्मार्ट कार्ड की तरह काम करेगा और आपको स्मार्ट कार्ड लेकर घूमना भी नहीं पड़ेगा. अगर आप किसी वजह से अपना मेट्रो स्मार्ट कार्ड कहीं भूल आते हैं तो आप अपने फोन का इस्तेमाल मल्टीपल यात्राओं के लिए स्मार्ट कार्ड की तरह कर सकेंगे. आइए जानते हैं मेट्रो के इस नए फीचर के बारे में..
दिल्ली मेट्रो की मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट (MJQRT) एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसे दैनिक क्यूआर टिकट खरीदने की जरूरत को समाप्त करके यात्रियों को अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक, डॉ. विकास कुमार ने आज मेट्रो भवन में इस सुविधा को शुरू किया है. शुक्रवार यानि 13 सितंबर से यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें
क्या 18 साल के बाद भी बढ़ सकती है हाइट? एक्सपर्ट ने बताई 3 चीज, लंबाई का सपना होगा पूरा
क्या है ये मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट
एमजेक्यूआरटी एक क्रांतिकारी डिजिटल पहल है, जो भारत में पहली बार क्यूआर-आधारित बहु-यात्रा उत्पाद के रूप में पेश की गई है. यह विशेष रूप से डिजिटल स्मार्ट कार्ड की तरह ही काम करेगी. जिसे एक बार रिचार्ज कराने पर फोन में आए क्यूआर कोड से कई बार यात्रा की जा सकेगी और फिर इसे स्मार्ट कार्ड की तरह ही रिचार्ज किया जा सकेगा.
यह एमजेक्यूआरटी डीएमआरसी के दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) पर उपलब्ध है. इस ऐप पर जाकर इस टिकट को खरीदा जा सकता है. इसके साथ ही इसी ऐप पर यात्री किराए से लेकर भुगतान और रिचार्ज की पूरी जानकारी ली जा सकती है.
एमजेक्यूआरटी का लाभ उठाने के लिए, सबसे पहले उपयोगकर्ताओं को दिल्ली सारथी (मोमेंटम 2.0) ऐप पर पंजीकरण करना होगा और 150 रु. की प्रारंभिक राशि से शुरुआत करनी होगी. खास बात है कि इसमें कोई सुरक्षा राशि जमा नहीं होगी. इतना ही नहीं यात्री यूपीआई, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान तरीकों से 50 रु. के गुणकों में आसानी से धनराशि जोड़ सकते हैं, जिसमें अधिकतम शेष राशि 3,000 रु. है. वहीं यात्रा के लिए न्यूनतम शेष राशि 60 रु. होनी चाहिए
मिलेगी जबर्दस्त छूट
एमजेक्यूआरटी यात्रियों को व्यस्त समय (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक) के दौरान 10% की छूट और व्यस्त समय के अलावा अन्य समय के दौरान 20% की छूट मिलेगी. स्मार्टकार्ड पर भी यात्रा किराए में छूट मिलती है. यह पर्यावरण अनुकूल तो है ही, स्मार्ट कार्ड को कैरी करने के झंझट से भी मुक्ति दिलाने वाला है. वहीं अगर मोबाइल फोन चोरी हो जाता है तो इसमें बचा पैसा सुरक्षित रहेगा और उसे अन्य डिवाइस से उपयोग में लाया जा सकेगा.
इस बारे में डॉ. विकास कुमार, प्रबंध निदेशक, डीएमआरसी ने कहा, ‘हमें अपनी ‘ईज ऑफ बुकिंग’ पहल के तहत मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. एमजेक्यूआरटी एक ही क्यूआर कोड के साथ यात्रा को आसान बनाता है, सुविधा और पर्यावरण अनुकूल लाभ प्रदान करता है.’
ये भी पढ़ें
बरसात में चाय-पकौड़े ही क्यों आते हैं याद, कुछ और क्यों नहीं? सिर्फ स्वाद नहीं, ये है वैज्ञानिक कारण
Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations, Delhi newsFIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 18:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed