नोएडा के इस सेक्टर में घर खरीदना सबसे महंगा! तीन साल में ढाई गुना बढ़ गई कीमत
Property in Noida : देशभर की प्रॉपर्टी कीमतों में आग लगी हुई है, खासकर नोएडा और गुरुग्राम में कीमत जबरदस्त तरीके से बढ़ी है. नोएडा का एक सेक्टर तो ऐसा है, जहां 3 साल में ही कीमतों में ढाई गुना तक बढ़ोतरी हो चुकी है.
