न सोनीपत न गुरुग्राम दूर के इस शहर में रॉकेट बन गई प्रॉपर्टी की कीमतें UER

द‍िल्‍ली में अर्बन एक्सटेंशन रोड के उद्घाटन के बाद से द‍िल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक कम तो होगा ही लेकिन इससे सोनीपत से भी आगे बसे पानीपत को बड़ा फायदा हो रहा है. जीटी रोड पर बसे इस शहर में यूईआर के बाद से प्रॉपर्टी के रेट्स तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसा पानीपत के एनसीआर और चंडीगढ़ के बीच में स्‍थ‍ित‍ होने के कारण हो रहा है.

न सोनीपत न गुरुग्राम दूर के इस शहर में रॉकेट बन गई प्रॉपर्टी की कीमतें UER