न गुरुग्राम न नोएडा ग्रोथ में सबसे आगे निकला NCR का ये शहर आज खरीदा घर तो
Which is the fastest growing city in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम और नोएडा को भी पीछे छोड़ते हुए गुरुग्राम का ही हिस्सा लेकिन अलग शहर बन चुका सोहना सबसे तेजी से बढ़ रहा है. कॉलियर्स की हालिया रिपोर्ट बताती है कि पूरे एनसीआर में गुरुग्राम के ही पांच माइक्रो मार्केट सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं, इनमें सोहना नंबर वन पर है.