इमरान खान पर हुए हमले पर भारत ने दी प्रतिक्रिया कहा- हमारी घटनाक्रम पर नजर
इमरान खान पर हुए हमले पर भारत ने दी प्रतिक्रिया कहा- हमारी घटनाक्रम पर नजर
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर हुए हमले के बाद भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश मंत्रालय की गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं.
हाइलाइट्सपाकिस्तान में इमरान खान पर हुए हमले पर भारत ने दी प्रतिक्रिया भारत ने कहा- घटनाक्रम पर हमारी करीबी नजर बनी हुई हैफिलहाल ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, हम निगरानी कर रहे हैं
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर हुए हमले के बाद भारत ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश मंत्रालय की गुरुवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि हम घटनाक्रम पर करीब से नजर रख रहे हैं. अभी तक के घटनाक्रम पर फिलहाल ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है.
इमरान खान पर गुरुवार को हमला हुआ था जिसमें गोली उनके पैर में लगी थी और उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है. हमले के बाद इमरान खान की पहली प्रतिक्रिया भी आई है. उन्होंने कहा है कि ‘ अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है, इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा. लड़ाई जारी रखूंगा. इमरान खान ने ‘हकीकी आजादी’ मार्च के लिए 28 अक्टूबर को लाहौर के लिबर्टी चौक से इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च शुरू किया है. वे खुद इसका नेतृत्व कर रहे हैं. इमरान खान की मांग है कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली को भंग कर तुरंत मध्यावधि चुनाव कराए जाएं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arindam Bagchi, Imran khanFIRST PUBLISHED : November 03, 2022, 20:18 IST