मिडिल क्‍लास पर दोहरी मार! घर की कीमत से ज्‍यादा बढ़ गया किराया

Rent vs Real Estate : भारतीय रियल एस्‍टेट बाजार में मिडिल क्‍लास पर दोहरा संकट बढ़ रहा है. एक तरफ तो शहरों में मकानों की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जबकि दूसरी ओर किराये में भी बेतहाशा वृद्धि दिखाई देती है.

मिडिल क्‍लास पर दोहरी मार! घर की कीमत से ज्‍यादा बढ़ गया किराया